हिमाचल पहुंचा मानसून, पांच दिन लगातार भारी बारिश का अलर्ट, जानें मौसम पूर्वानुमान

Monsoon reaches Himachal, alert for continuous heavy rain for five days, know the weather forecast
Monsoon reaches Himachal, alert for continuous heavy rain for five days, know the weather forecast
इस खबर को शेयर करें

शिमला : दक्षिण-पश्चिम मानसून ने हिमाचल प्रदेश में दस्तक दे दी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार गुरुवार को प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून पहुंच गया है। बाकि भागों में 2-3 दिनों के भीतर प्रवेश करने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने इसकी पुष्टि की है। उधर, प्रदेश में आज से लगातार पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में 3 जुलाई तक लगातार बारिश का पूर्वानुमान है। 28 जून से बारिश रफ्तार पकड़ेगी। अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश के आसार हैं। वर्ष 2023 में 24 जून को मानसून हिमाचल पहुंचा था।

इस दौरान कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने का येलो अलर्ट है। विभाग की ओर से जारी ताजा पूर्वानुमान के अनुसार 27 जून व 1 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट है। शिमला में भी आज मौसम खराब बना हुआ है। यहां सुबह हल्की हुई। ऊपरी शिमला के कई भागों में भी बारिश दर्ज की गई है। कांगड़ा, लाहौल-स्पीति जिले के कई भागों में भी बारिश हुई।

इन जिलों के लिए अलर्ट, लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह
मौसम विभाग के अनुसार 28 से 30 जून के दौरान बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, ऊना, कुल्लू, शिमला, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश की संभावना है। 29 और 30 जून को इसकी तीव्रता अधिकतम होगी। इस दौरान राज्य के निचले और मध्य पहाड़ी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। इस अवधि के दौरान औसत न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है।
विभाग ने लोगों से अपील की है कि भारी बारिश की स्थिति में अगर संभव हो तो यात्रा करने से बचें। सुरक्षित आश्रय लें और पेड़ों के नीचे शरण न लें। बिजली, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को अनप्लग करें। इस संबंध में जारी किए गए किसी भी यातायात परामर्श का पालन करें। संबंधित विभागों द्वारा जारी किए गए परामर्श और दिशा-निर्देशों का पालन करें। नदी-नालों से दूर रहें।

कहां कितनी बारिश
प्री मानसून सीजन के तहत बीते 24 घंटों के दौरान रोहड़ू में 24.0, जोत 23.0, कांगड़ा 20.8, पालमपुर 19.6, ऊना 14.4, देहरा गोपीपुर 14.3, भराड़ी 12.6, सराहन 12.0, सोलन 9.6, कंडाघाट 8.8, जोगिंद्रनगर 7.0 और बैजनाथ में 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। थुरल के पास पालमपुर-सुजानपुर राजमार्ग पर नाले के ऊपर बने पुल की हालत खस्ता है। पुल के दोनों तरफ लगी रेलिंग टूट गई है और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। गुरुवार को बारिश से पुल पर पानी जमा हो गया।

कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 17.5, सुंदरनगर 22.6, भुंतर 21.8, कल्पा 14.6, धर्मशाला 20.9, ऊना 20.0, नाहन 23.0, पालमपुर 18.5, सोलन 20.2, मनाली 18.1, कांगड़ा 21.6, मंडी 24.1, बिलासपुर 25.5, हमीरपुर 24.6, चंबा 23.1, जुब्बड़हट्टी 21.4, कुफरी 15.8, कुकुमसेरी 7.2, भरमौर 16.8, रिकांगपिओ 17.7, धौलाकुआं 26.4, बरठीं 24.1, समदो 17.9, पांवटा साहिब 28.0, सराहन 19.5, देहरा गोपीपुर 27.0, ताबो 14.9, मशोबरा 17.0, सैंज 22.3 और बजौरा में 22.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।