मुंबई: खुल गया आइसक्रीम में निकली कटी हुई उंगली का असल राज, चौंका देगी DNA की ये रिपोर्ट

Mumbai: The real secret of the severed finger found in the ice cream is revealed, this DNA report will shock you
इस खबर को शेयर करें

मुंबई के मलाड इलाके में एक आइसक्रीम में कटी हुई इंसानी उंगली मिली थी. इस मामले की पुलिस जांच कर रही थी कि आखिर ये उंगली है किसकी. इस बीच पता चला था कि आइसक्रीम फैक्ट्री में काम करने वाले एक कर्मचारी की उंगली कुछ दिन पहले कट गई थी. पुलिस ने उसका डीएनए टेस्ट करवाया. डीएनए रिपोर्ट में साफ हो गया है कि कटी हुई उंगली उसी कर्मचारी की है, जो पुणे के इंदापुर में आइसक्रीम फैक्ट्री में काम करता है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दिन में प्राप्त हुई फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट में कहा गया कि अंगुली के हिस्से का डीएनए और आइसक्रीम फैक्ट्री के कर्मचारी ओमकार पोटे का डीएनए एक ही हैं. उन्होंने कहा, ‘इंदापुर फैक्ट्री में आइसक्रीम भरने की प्रक्रिया के दौरान पोटे की बीच वाली उंगली का एक हिस्सा कट गया था. बाद में यह मलाड के एक डॉक्टर द्वारा मंगाई गई आइसक्रीम कोन में पाया गया, जिसके बाद उन्होंने इस बारे में पुलिस को सूचित किया.’

क्या था पूरा मामला?
राजस्थान में अलर्ट, UP में बारिश, जानें पूरे देश में कैसा रहेगा मौसम
मुंबई के डॉक्टर को 18 जून के दिन आइसक्रीम कोन में एक इंसान की उंगली मिली थी. डॉक्टर ने इसका वीडियो बनाया था और अपनी नाराजगी जाहिर की थी. इसके बाद जांच में सामने आया कि जिस दिन आइसक्रीम पैक की गई थी उसी दिन फैक्ट्री में एक कर्मचारी को चोट लगी थी. इसके बाद आइसक्रीम में पाई गई अंगुली और कर्मचारी के डीएनए का मिलान किया. डीएनए टेस्ट में खुलासा हुआ कि आइसक्रीम में मिला अंगुली का हिस्सा कर्मचारी का ही था.

आइसक्रीम कंपनी का लाइसेंस निलंबित

भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक (एफएसएसएआई) ने युम्मो को आइसक्रीम की आपूर्ति करने वाली निर्माता कंपनी का लाइसेंस निलंबित कर दिया है. खाद्य सुरक्षा नियामक ने कहा है कि FSSAI के पश्चिमी क्षेत्र कार्यालय की एक टीम ने आइसक्रीम निर्माता के परिसर का निरीक्षण किया है और उसका लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है. कंपनी ने जांच में सहयोग करने का पूरा भरोसा दिया है. वहीं इस फैक्ट्री को सील कर दिया गया है. पुलिस में शिकायत के बाद कंपनी के खिलाफ खाद्य पदार्थों में मिलावट और मानव जीवन को खतरे में डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था.

डॉक्टर ने की थी शिकायत

मुंबई की 26 वर्षीय डॉक्टर ऑर्लेम ब्रैंडन सेराओ को एक आइसक्रीम में एक उंगली मिली, जिसे उनकी बहन ने ऑनलाइन ऑर्डर किया था. डॉ. सेराओ ने कहा कि आधा खाने के बाद, मुझे अपने मुंह में एक ठोस टुकड़ा महसूस हुआ. मैंने सोचा कि यह अखरोट या चॉकलेट का टुकड़ा हो सकता है और यह जांचने के लिए थूक दिया कि यह क्या है. उन्होंने कहा, “मैं एक डॉक्टर हूं, इसलिए मुझे पता है कि शरीर के अंग कैसे दिखते हैं. जब मैंने इसकी सावधानीपूर्वक जांच की, तो मुझे इसके नीचे नाखून और उंगलियों के निशान दिखे. यह अंगूठे जैसा लग रहा था. मैं उसी दिन से सदमे में हूं.