मुजफ्फरनगर : गायब व्यक्ति का शव जंगल में मिला, सनसनी

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। बुधवार सुबह जंगल में पशुओं के लिए चारा लेने गया व्यक्ति जब शाम तक भी घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। गुरुवार सुबह उसका शव दरियाबाद के जंगल में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोरना निवासी 40 वर्षीय बिट्टू वाल्मीकि बुधवार सुबह जंगल से पशुओं के लिए चारा लेने गया था। जब वह वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता सताने लगी। परिजनों ने उसकी जंगल और इधर-उधर तलाश करना शुरू कर दी। देर शाम तक भी बिट्टू का कोई पता नहीं चल सका। गुरुवार सुबह दरियाबाद के जंगल में खेतों पर गए ग्रामीण ने वहां पर एक व्यक्ति के शव को पड़े देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना पर मोरना निवासी व्यक्ति के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और शव की शिनाखत बिट्टू के रूप में की। मौके पर पहुंची भोपा पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।