हाथ के हाथ साइबर ठगों का इलाज कर रही मुजफ्फरनगर पुलिस, वापस करा रही पैसे

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। डिजीटल इंडिया के नारे के बीच लोगों काे सहुलियत मिल रही है, लेकिन साइबर ठग अपनी करामात से बाज भी नहीं आ रहे। आनलाइन बैंकिंग व खरीदारी करने वालों को साइबर ठग अपना शिकार बना रहे। हांलाकि साइबर पुलिस ऐसे लोगो की धरपकड़ में भी जुटी है। साइबर ठगी का शिकार कई लोगों के पुलिस ने रुपये वापस कराए। एसएसपी अभिषेक यादव ने लोगो को आगाह किया है कि साइबर ठगो से सावधान रहें। साइबर ठग तरह-तरह का लालच देकर भी अपने जाल में फंसाते हैं। किसी से भी अपने बैंक एकाउंट या उससे जुड़ी जानकारी साझा न करें।

कैलापुर की हिमांशी से किया गया था फ्राड

हिमांशी पाल पुत्री अमरपाल सिंह निवासी कैलापुर जसमौर थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर को परिचित बनकर साइबर ठगो ने ठग लिया था। हिमांशी को मनी रिक्वेस्ट भेजकर 27 हजार की ठगी की गई। जिसकी शिकायत हिमांशी ने साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर की। साइबर हेल्प सेन्टर ने तत्काल कार्यवाही करते हुए CASH FREE एवं E-For Solution को फ्रॉड से अवगत कराया और 27,000 रूपये की धनराशि हिमांशी के खाते में वापस ट्रासंफर कराई।

शिकारपुर की आरती से की गई थी ठगी

इसी तरह आरती पुत्री सुन्दर निवासी शिकारपुर थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर को साइबर हेल्प सेन्टर ने बड़ी राहत दिलाई। एक अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) ने फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर आरती को मनी रिक्वेस्ट भेजी थी। जिसके चलते आरती के बैंक एकाउंट से 1,51,000 कट गए। उसक साथ आनलाइन धोखाधडी की गयी थी। साइबर हेल्प सेन्टर ने तत्काल कार्यवाही करते हुए फ्लिपकार्ट, अमेजन, केश फ्री एवं सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराया। जिसके बाद ठगी गई पूरी धनराशि 1,51,000 रूपये में से आंशिक धनराशि 43,990 रूपये आरती के बैंक खाते में वापस कराए गए।

बुढाना के आमिर को बनाया था निशाना

इसी तरह आमिर पुत्र सत्तार निवासी कस्वा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर को भी आनलाइन ठगी का शिकार बना दिया गया था। आमिर ने साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर फ्राड से अवगत कराया। उसने बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) ने उसका परिचित बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजते हुए 35,000 रुपये की धोखाधडी की। पुलिस के अनुसार साइबर हेल्प सेन्टर ने शिकायत पर कार्यवाही करते हुए PAYTM एवं ACTIVE PAY को फ्रॉड से अवगत कराया। जिसके बाद आमिर की सम्पूर्ण धनराशि 35,000 रूपये उसके खाते में वापस कराए गए।

साइबर ठगों के झांसे में आए थे योगेश

योगेश कुमार पुत्र जगमेर सिंह निवासी गहरवाड़ा रहमतपुर थाना भोपा, मुजफ्फरनगर के साथ भी आनलाइन फ्राड किया गया। योगेश ने साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) ने फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर उसे मनी रिक्वेस्ट भेजते हुए उससे 10,000 रुपये की आनलाइन धोखाधडी की है। साइबर हेल्प सेन्टर ने तत्काल कार्यवाही करते हुए फ्लिपकार्ट को फ्रॉड से अवगत कराया। जिसके बाद योगेश को उसक बैंक खाते में 10,000 रुपये वापस कराए गए।