मुजफ्फरनगर : विवाहिता की संदिग्ध मौत, अस्पताल में मारपीट

Muzaffarnagar: Suspicious death of married woman, assault in hospital
Muzaffarnagar: Suspicious death of married woman, assault in hospital
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। आज एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी ससुराल में मौत हो जाने के बाद जिला अस्पताल पहुंचे लड़की के परिजनों ने हंगामा कर दिया। लड़की के शव को गाड़ी में डालकर घर ले जा रहे लड़के पक्ष के लोगों को रोकने पर लड़की वालों की पिटाई कर दी गयी। महिला और पुरुषों में जमकर लात मुक्के और जूते चप्पल चले। लड़की वालों ने विवाहित की दहेज की खातिर हत्या करने के आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की। इसको लेकर घंटों तक अस्पताल में अफरा तफरी का आलम रहा। इस मामले में पुलिस ने शिकायत मिलने पर कार्यवाही शुरू कर दी है। सोमवार को सवेरे नई मण्डी थाना क्षेत्र के गांव अलमासपुर निवासी राजीव कुमार के परिजन उसकी पत्नी अंजू निवासी परतापुर जिला मेरठ को गंभीर अवस्था में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे। यहां पर अंजू को इमरजेंसी में लाया गया और चिकित्सकों ने उसको उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया। अभी अंजू के ससुराल वाले उसके शव को घर ले जाने की प्रक्रिया पूरी कर ही रहे थे कि अस्पताल में अंजू के मायके के लोग भी पहुंच गये। उन्होंने अंजू की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इसी बीच जब अंजू के शव को उसके ससुराल के लोग गाड़ी में डालकर घर ले जाने लगे तो मायके वालों ने गाड़ी को रोक लिया और इसी को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने के साथ ही मारपीट होने लगी। यहां पर दोनों पक्षों के महिला और पुरुषों के बीच जमकर जूते चप्पल भी चले।

इसकी वीडियो वायरल होने पर हंगामा मच गया। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने बीच बचाव कराया। यहां पर मृतका अंजू के तयेरे भाई दीपक कुमार ने बताया कि अंजू की शादी 4 मार्च को अलमासपुर निवासी राजीव के साथ की गयी थी। आज सवेरे उसकी ससुराल से फोन किया गया कि अंजू की तबियत ज्यादा खराब है। वह घर पहुंचे तो बताया गया कि उसको अस्पताल ले गये हैं। यहां आने पर पता चला कि अंजू की मौत हो चुकी है। दीपक ने आरोप लगाया कि अंजू को उसके ससुराल वाले परेशान कर रहे थे। रात में ही उसकी हत्या की गयी है और उनको सवेरे बताया गया है। उन्होंने कार्यवाही की मांग की है। इसके साथ ही मृतका की सास सविता ने बताया कि उनकी पुत्रवधु की कई दिनों से हालत खराब है। वह अपने मायके गई हुई थी और 4 मई को ही उनका पुत्र उसको वहां से लेकर आया है। वह बीमार अवस्था में घर आई। उसको उल्टी दस्त की शिकायत बनी थी। इसी को लेकर उसको चिकित्सक को दिखाया गया था। कल उसकी ज्यादा तबियत खराब हुई और उसको यहां उपचार के लिए लाये थे, जहां उसकी मौत हो गयी। उन्होंने आरोपों को बेबुनियाद बताया है। वहीं विवाहिता की मौत के बाद उसके पिता शहर कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्रा ने बताया कि मृतका के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। उनकी अभी तहरीर नहीं मिली है। पुलिस कार्यवाही कर रही है।