मुजफ्फरनगर: हैबतपुर नाले में डूब कर दो साल की बच्ची की मौत

Muzaffarnagar: Two-year-old girl dies after drowning in Haibatpur drain
Muzaffarnagar: Two-year-old girl dies after drowning in Haibatpur drain
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। हैबतपुर गांव में मकान के पास गुजर रहे नाले में गिरने से मासूम बच्ची की मौत हो गई। थाना क्षेत्र के गांव हैबतपुर निवासी सचिन पाल के माता बाला रविवार को सत्संग के लिए गई थी।

उसके बाद सचिन की दो साल की मासूम बिटिया यशी घर के बाहर निकल गई और बराबर में नाला पार करते हुए अस्थायी खंभे को पार करते वक्त फिसलकर नाले में गिर गई। नाला उनके घर के बराबर से होकर तालाब में जा रहा है। काफी देर तक जब घर आई तो परिजनों ने तलाश किया। तलाश करने पर कुछ देर बाद बच्ची मृत अवस्था में मिली। परिजनों ने शव को नाले से बाहर निकलवाया और गमगीन माहौल में दफना दिया।