मुज़फ्फरनगर: गंगनहर में नहाने के लिए दो युवक पुल से कूदे, एक डूबा

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के भाेपा थानाक्षेत्र में गंग नहर में नहाने को दो युवकों ने नहर पुल से छलांग लगा दी, जिसमें एक युवक नहर में डूब गया। दूसरा युवक बामुश्किल तैर कर बाहर निकला। सूचना के बाद मौके पर पुलिस व ग्रामीणों की भीड़ लगी थी। डूबे युवक की तलाश की जा रही है।

बचपन से सोनू (35) व उसका साथी अजय (36) भोपा में अपने ननिहाल में रहते हैं। दोनों ही नशे के आदी हैं। शुक्रवार को दोनों साथी गंग नहर पर पहुंचे और नहाने के उद्देश्य से गंग नहर के नवनिर्मित पुल से गंग नहर में छलांग लगा दी। दोनों तैरना जानते थे, लेकिन देखते ही देखते सोनू (35) पानी में समा गया। अजय बामुश्किल तैरकर बाहर निकाला। अजय ने सोनू के डूबने की बात उसके मामा के बेटे को बताई तो गंग नहर पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

सूचना पर सीओ देवव्रत बाजपेई, थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह भी पहुंचे। नहर में डूबे युवक की तलाश भी की गई लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। पुलिस मामले में अजय से पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है। युवक की तलाश कराई जा रही है।