मुजफ्फरनगर में 162 करोड़ रुपये से होगा विकास, होंगे ये बडे काम

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। भीषण गर्मी और ओवरलोड में जर्जर हुए बिजली के खुले तारों को बदलने का अभियान शुरू हो गया है। जिले में अब 2289 किमी तार बदले जाने हैं, जिनमें 750 किमी तार बदले गए हैं। इन तारों पर 162 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

जिले में विद्युत लॉस खत्म करने, बिजली चोरी रोकने को खुले जर्जर तारों को बदला जा रहा है। भीषण गर्मी में ओवर लोड के चलते बिजली के जर्जर तार लगातार टूट रहे थे। आपूर्ति सुचारू रखने के लिए विद्युत विभाग खुले तारों की जगह एरियल पंच कंडेक्टर डाल रहा है। इन तारों के डाले जाने के बाद विद्युत चोरी शून्य हो जाएगी। जर्जर तारों के टूटने से होने वाले हादसों का खतरा कम हो जाएगा।

ये तार ट्रांसफार्मर से लेकर विद्युत उपभोक्ता के घर तक डाले जा रहे हैं। जनपद में 162 स्थानों पर 2289 किमी में ये तार बदले जाएंगे। जिले में तेजी से चलाए जा रहे अभियान में अब तक 750 किमी तारों को बदलने का कार्य पूरा हो चुका है।

मुख्य अभियंता पवन अग्रवाल का कहना है कि गर्मी के मौसम में आपूर्ति बाधित न हो इसके लिए खुले तार बदलने का अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। प्रतिदिन सैकड़ों किमी जार बदले जा रहे हैं। हमने सबसे पहले उन क्षेत्रों के तार बदले हैं जहां तार बार-बार तार टूट रहे थे और अधिक जर्जर अवस्था में थे। अब तक 750 किमी खुले तार बदल दिए गए है। जल्द ही इस अभियान को पूरा किया जाएगा। इसके लिए शासन से 162 करोड़ रुपये जारी हो चुका है। जिले में कुल 2289 किमी खुले तार बदले जाने हैं।