मुजफ्फरनगर में पांच सितंबर को होने वाली महापंचायत इतिहास की सबसे बड़ी महापंचायत होगी

इस खबर को शेयर करें

पुरकाजी : प्रदेश अध्यक्ष को मिली जानकारी के अनुसार 5 सितंबर को जीआईसी मैदान में होने वाली किसान यूनियन की महापंचायत की तैयारी को लेकर कस्बे में चेयरमैन जहीर फारूकी एडवोकेट के नेतृत्व में गली-मोहल्ले का आयोजन किया गया. मुजफ्फरनगर, जिसमें भारतीय किसान संघ बोल रहा था.

मुजफ्फरनगर में यहां ठहराये जायेंगे 50 हजार किसान, जोर-शोर से 5 सितम्बर की महापंचायत के लिये तैयारियां जारी

प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने कहा कि भारतीय किसान संघ की ओर से मुजफ्फरनगर में पांच सितंबर को होने वाली महापंचायत इतिहास की सबसे बड़ी महापंचायत होगी, जो देश की दशा और दिशा तय करेगी. जब तक कानून नहीं लौटाया जाता तब तक घर न लौटें, अध्यक्ष जहीर फारूकी एडवोकेट पूर्व जिलाध्यक्ष राजू अहलावत चौधरी नवीन राठी हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष रतन सिंह मान चौधरी चरण सिंह टिकैत चौधरी धर्मेंद्र मलिक आदि ने कहा कि कुछ लोग आंदोलन को किसान आंदोलन बता रहे हैं लेकिन यह आंदोलन सभी गरीब मजदूरों के अधिकारों के लिए किया जा रहा है, इसलिए 5 सितंबर को पुरस्कार में कस्बे समेत पूरे प्रखंड के लक्ष्य से ज्यादा किसान हिस्सा लेंगे।

मुजफ्फरनगर : महापंचायत में राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पर चलेगा ढाबा

उन्होंने कहा कि जब तक आंदोलनकारी जिंदा है, फसल और नस्ल बचाने की लड़ाई जारी रहेगी. आज तक भी किसानों के हक के लिए कुछ नहीं कहा, इसलिए 5 सितंबर को देश की दशा और दिशा तय होगी, मुख्य रूप से कार्यक्रम में गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी चौधरी प्रताप सिंह डॉ. चांद काजमी हरिओम त्यागी शाहनवाज खान जिला पंचायत सदस्य विकास शर्मा विपिन कुमार मोहम्मद सुलेमान इनाम फरीदी गुलजार सिंह कामिल प्रधान सद्दू गोर सरदार जसवीर सिंह आदिल फरीदी शहजाद फरीदी आदि हजारों लोगों ने भाग लिया.