छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का हमला, लौह अयस्क से भरे चार ट्रकों में लगाई आग

Naxalites attack in Chhattisgarh, set fire to four trucks loaded with iron ore
Naxalites attack in Chhattisgarh, set fire to four trucks loaded with iron ore
इस खबर को शेयर करें

नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में खदान से लौह अयस्क ले जाने वाले चार ट्रकों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. उन्होंने बताया कि शनिवार देर रात हुई इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि निजी कंपनी को आवंटित आमदई घाटी खदान से लौह अयस्क ले जा रहे चार ट्रकों को ओरछा-नारायणपुर रोड पर छोटेडोंगर पुलिस स्टेशन के पास नक्सलियों ने रोक दिया.

उन्होंने कहा, नक्सलियों ने ड्राइवरों को ट्रकों से नीचे उतरने के लिए कहा, फिर वाहनों को आग लगा दी और मौके से भाग गए. अधिकारी ने बताया कि अलर्ट मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह जल चुके थे.

नक्सली लंबे समय से आमदई घाटी खदान परियोजना का विरोध कर रहे हैं और वे पहले भी साइट पर काम में लगे वाहनों को जला चुके हैं. नारायणपुर जिला बस्तर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जहां आम चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा.