पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, मध्य प्रदेश के कई जिलों में घट गए दाम

New rates of petrol and diesel released, prices decreased in many districts of Madhya Pradesh
New rates of petrol and diesel released, prices decreased in many districts of Madhya Pradesh
इस खबर को शेयर करें

Petrol Diesel Prices Today: 26 जून की सुबह ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट अपडेट कर दिए हैं। मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज मामूली बदलाव देखा गया है। प्रदेश में पेट्रोल की औसतन कीमत 107.44 रुपए और डीजल की औसतन कीमत 92.74 रुपए प्रति लीटर है। सतना में पेट्रोल के भाव में एक रुपए से अधिक की बढ़ोत्तरी हुई है। खरगोन, अनूपपुर ,बड़वानी, दतिया, गुना, ग्वालियर, हरदा, होशंगाबाद, झाबुआ, मुरैना, शिवपुरी सीधी और उमरिया में भी ईंधन के कीमतों में कमी देखने को मिली है। विदिशा, टीकमगढ़, सिवनी, सीहोर, सागर ,नरसिंहपुर, मंडला, खंडवा, कटनी, जबलपुर, धार, दमोह, छतरपुर, अशोक नगर और अलीराजपुर में इजाफा हुआ है।

एमपी में ईंधन का भाव
1 लीटर डीजल की कीमत भोपाल में 91.84 रुपए, ग्वालियर में 91.78 रुपए, इंदौर में 91.87 रुपए, रीवा में 94.12 रुपए और उज्जैन में 92.27 रुपए है। एक लीटर पेट्रोल की कीमत भोपाल में 106.47 रुपए, इंदौर में 106.47 रुपए, ग्वालियर में 106.40 रुपए, रीवा में 108.93 रुपए और उज्जैन में 106.92 रुपए है।

इन राज्यों में हुआ बदलाव
छत्तीसगढ़, गोवा, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु और त्रिपुरा में फ्यूल के रेट में बढ़ोत्तरी हुई है। अरुणाचल प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में गिरावट आई है।

महानगरों में फ्यूल के रेट स्थिर
दिल्ली में पेट्रोल का भाव 94.76 रुपए और डीजल की कीमत 87.66‌ रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल का भाव 104.29 रुपए और डीजल का 92.13 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.92 रुपए और डीजल की कीमत 90.74 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल का दाम 100.73 रुपए और डीजल का 92.32 रुपए प्रति लीटर है।

क्रूड ऑयल का भाव
बुधवार को ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल के कीमतों में बढ़ोत्तरी देखी गई है। ब्रेंट क्रूड 85.34‌ डॉलर प्रति बैरल है। डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 81.20 डॉलर प्रति बैरल ‌है।