हिमाचल में मॉनसून को लेकर आया नया अपडेट, IMD ने बताया कब तक होगी एंट्री?

New update on monsoon in Himachal, IMD told when will it enter?
New update on monsoon in Himachal, IMD told when will it enter?
इस खबर को शेयर करें

शिमला: हिमाचल प्रदेश के लोगों को हाल-फिलहाल राज्य में पड़ रही भीषण गर्म से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने राज्य में मॉनसून के करीब एक हफ्ते की देरी से आने की आशंका जताई है। हालांकि कई हिस्सों में बारिश होने के चलते गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है। इसके साथ ही विभाग ने इस साल प्रदेश में सामान्य मॉनसून रहने का अनुमान लगाया है।

मॉनसून को लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि प्रदेश में मॉनसून के महीने के अंत तक 28 जून के आसपास आने की उम्मीद है, जिसे कि सामान्य तौर पर 22 जून के आसपास तक आ जाना चाहिए था। वैसे मॉनसून के आने में अभी भले ही देरी हो, लेकिन प्रदेश के कई हिस्सों में थोड़ी-थोड़ी बारिश शुरू हो चुकी है। इस दौरान पिछले 24 घंटों में राज्य के दस से बारह जिलों में बारिश हुई है।

इस बारे में जानकारी देते हुए IMD हिमाचल प्रदेश के प्रमुख सुरेंद्र पॉल ने बताया, ‘पिछले 24 घंटों में ऊना और सिरमौर जिलों को छोड़कर राज्य के अधिकांश स्थानों पर बारिश हुई है। जिसके चलते इन दो जिलों और राज्य के कुछ अन्य हिस्सों में तापमान अधिक रहा है, हालांकि लू की स्थिति में कुछ राहत मिली है।’

आगे उन्होंने कहा, ‘जहां तक ​​पूर्वानुमान का सवाल है, अगले दो दिनों तक बारिश जारी रहेगी, जबकि 22 और 23 जून को मौसम साफ रहने की उम्मीद है। इसके बाद 24, 25 और 26 जून के बाद प्री-मॉनसून गतिविधि शुरू हो जाएगी और महीने के आखिरी सप्ताह के अंत तक मॉनसून राज्य में पहुंच जाएगा।’

जून महीने में हुई बारिश की जानकारी देते हुए पॉल ने कहा, ‘राज्य में इस साल जून महीने में काफी कम बारिश हुई थी और इसमें 67 प्रतिशत की कमी आई थी, हालांकि कुछ इलाकों में हाल ही में हुई बारिश के बाद यह आंकड़ा कम हो गया होगा। इस बारिश के बाद गर्मी से राहत मिली है और जल स्तर के स्रोत भी रिचार्ज हो गए हैं। यह खेती के लिए भी अच्छी खबर है। अब राज्य में बारिश का दौर जारी रहेगी। फिलहाल तापमान में 3 डिग्री की गिरावट आई है। वहीं मॉनसून के 22 से 24 तारीख की बजाय, देरी के साथ 28 तारीख तक आने की उम्मीद है।’

हिमाचल IMD प्रमुख ने आगे कहा, ‘जून में आने के बाद मॉनसून के जुलाई और अगस्त में भी सामान्य रहने की उम्मीद है। गुरुवार तक तापमान सामान्य हो जाएगा। राज्य में सामान्य मॉनसून रहेगा और इसे लेकर अधिकारियों के साथ बैठकें आयोजित की गई हैं और अलर्ट भी जारी किए गए हैं।’