‘बकवास… मूर्खों वाली बात…’, पूर्व इंग्लिश कप्तान ने इंग्लैंड की हार पर कहा कुछ ऐसा, भज्जी ने जमकर सुना दिया

'Nonsense... foolish talk...', the former English captain said something like this on England's defeat, Bhajji gave a befitting reply
'Nonsense... foolish talk...', the former English captain said something like this on England's defeat, Bhajji gave a befitting reply
इस खबर को शेयर करें

Harbhajan Singh : भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई. इसके साथ ही टीम इंडिया ने अपने 10 साल के फाइनल में न पहुंचने के सूखे को खत्म कर दिया. भारतीय टीम अब वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने से सिर्फ एक कदम दूर है. हालांकि, टीम इंडिया की सेमीफाइनल में जीत इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को रास नहीं आई. इस दिग्गज ने गुआना के मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल मैच को भारत की साजिश बता दिया. वॉन ने कहा कि गयाना भारतीय टीम के लिए एक बेहतरीन मैदान था, इसलिए यह परिणाम आया. उनके इस बेतुके बयान पर भारत के दिग्गज पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने लताड़ दिया.

वॉन ने क्या कहा?
दरअसल, एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘अब आप ICC द्वारा गयाना में भारत को सेमीफाइनल मैच देने पर रोएंगे नहीं.’ इस पर रिप्लाई करते हुए वॉन ने लिखा, ‘अगर इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया होता तो उन्हें त्रिनिदाद में सेमीफाइनल खेलने को मिल जाता और मेरा मानना ​​है कि वे वह गेम जीत जाते.. इसलिए कोई शिकायत नहीं कि वे काफी अच्छे नहीं रहे.. लेकिन गयाना भारत के लिए एक शानदार मैदान रहा है.’

हरभजन सिंह ने सुना दिया

वॉन के पोस्ट कर हरभजन सिंह ने लताड़ते हुए लिखा, ‘आपको क्या लगता है कि गयाना भारत के लिए एक अच्छा स्थान था? दोनों टीमें एक ही स्थान पर खेली थीं. इंग्लैंड ने टॉस जीता जो एक फायदा था. मूर्खता बंद करो. इंग्लैंड को भारत ने सभी डिपार्टमेंट्स में मात दी. फैक्ट को स्वीकार करें और आगे बढ़ें और अपनी बकवास अपने पास रखें. तलॉजिक की बात करें, बकवास की नहीं.’

भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन

इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई. कप्तान रोहित शर्मा ने 39 गेंदों पर 57 रन बनाए, जबकि सूर्या ने 36 गेंदों पर 47 रन बनाए. उनके आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या (13 गेंदों पर 23 रन) और रवींद्र जडेजा (9 गेंदों पर 17 रन) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत का स्कोर 171 तक पहुंचाया. जवाब में इंग्लैंड को 68 रन से हार मिली. भारत के बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल (3/23) और कुलदीप यादव (3/19) ने तीन-तीन विकेट लिए. इंग्लैंड के बल्लेबाजों के पास इनका कोई जवाब नहीं था. पूरी टीम 16.4 ओवर में 103 रन पर ही ढेर हो गई और भारत फाइनल में पहुंच गया.