एक ही महीने में चौथी बार ‘फेल’ हुई NTA! अब सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम भी पोस्टपोन

NTA failed for the fourth time in a month! Now CSIR UGC NET exam also postponed
NTA failed for the fourth time in a month! Now CSIR UGC NET exam also postponed
इस खबर को शेयर करें

NTA CSIR NET Exam 2024 Postponed: पहले नीट, फिर एनसीईटी, फिर यूजीसी नेट… और अब सीएसआईआर नेट। एक ही महीने में ये चौथी बार है जब देश की सबसे बड़ी परीक्षा एजेंसी सफल तरीके से एक एग्जाम करा पाने में असमर्थ साबित हुई है। शुक्रवार, 21 जून को NTA ने एक नोटिस जारी करके बताया कि CSIR UGC NET Exam 2024 स्थगित किया जा रहा है। इस संबंध में सीएसआईआर यूजीसी नेट ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर सूचना आई है।

सीएसआईआर नेट 2024 एग्जाम 25 जून से लेकर 27 जून 2024 तक आयोजित होने वाला था। लेकिन अब ये परीक्षा इन तिथियों में नहीं होगी।

CSIR NET Exam 2024 पोस्टपोन क्यों हुआ?
जारी नोटिस में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कहा है कि ‘अपरिहार्य परिस्थितियों और लॉजिस्टिक की दिक्कतों के कारण सीएसआईआर नेट परीक्षा 2024 स्थगित की जा रही है।’

इस नोटिस को सामान्य भाषा में समझें तो, जिस एजेंसी का काम राष्ट्रीय स्तर की कई बड़ी परीक्षाएं कराना है, वो एक बार फिर वही पुरानी बातें दोहरा रही है कि हमने पहले जो डेट बताई थी, उसमें परीक्षा नहीं करा पाएंगे। कारण हम नहीं बता सकते। परीक्षा के लिए जिन चीजों, जैसे- मैनवापर, इंफ्रास्ट्रक्चर, आदि की जरूरत है, उसकी कमी है।