छठ पर बिहार जा रही चलती बस बनी आग का गोला, मच गया कोहराम

इस खबर को शेयर करें

नोएडा। जिले के सेक्टर 96 स्थित अंडरपास के पास एक बस में भीषण आग लग गई। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। बस में मौजूद सभी यात्री कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया।

पुलिस को घटना के बारे में 3 बजकर 15 मिनट पर मिली। हादसा नोएडा सेक्टर 96 नोएडा एक्सप्रेस वे पर एक डबल डेकर बस में हुआ। जानकारी के मुताबिक बस में लगभग 60 यात्री सवार थे। बस सेक्टर 37 से चलकर बिहार के सीवान जा रही थी। इसमें छठ पर घर जाने के लिए कई यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि बस में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी है।