31 की रात…5 हैवान गाड़ी दौड़ाते रहे, पहले कपड़े फटे फिर चमड़ी उतरने लगी, जानें हैवानियत की पूरी कहानी

On the night of 31st... 5 savages kept driving the car, first the clothes were torn then the skin started coming off, know the whole story of savagery in Delhi
On the night of 31st... 5 savages kept driving the car, first the clothes were torn then the skin started coming off, know the whole story of savagery in Delhi
इस खबर को शेयर करें

सुल्तानपुर: जिस वक्त देश नए साल के जश्न में डूबा हुआ था, ठीक उसी वक्त राजधानी दिल्ली की सड़क पर एक करीब 23 साल बेटी बिना कपड़ों के बेसुध पड़ी थी। देश की राजधानी दिल्ली की सड़क पर 5 रईसजादों ने एक बेटी को घसीटकर मार डाला। पुलिस ने पांचों लड़कों को पकड़ लिया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपी वाहन में सवार थे। विक्टिम का आज पोस्टमॉर्टम होगा। दिल्ली पुलिस आज एक प्रेस ब्रीफिंग में इस केस में अब तक हुई तफ्तीश और कार्रवाई के बारे में जानकारी देगी। रोहणी से FSL की एक टीम आज सुल्तानपुरी थाने जाएगी, जहां वह स्कूटी और कार की फोरेंसिक जांच करेंगी। पीड़ित एक इवेंट ऑर्गेनाइजर थीं और काम से लौट रही थीं, जब कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मारी और 4 किलोमीटर तक सड़क पर घसीटा।

दरअसल, दिल्ली के सुल्तानपुर में कंझावला इलाके में नए साल के जोश में होश होकर कार सवार युवकों ने लड़की की स्कूटी को टक्कर मारी। कार के साथ लड़की को करीब 4 किलोमीटर तक घसीट डाला। रईसजादों की कार चलती रही और लड़की सड़क पर घिसटती रही। पहले कपड़े फटे फिर चमड़ी उतरने लगी।जब तक इस हादसे का पता चला, तब तक लड़की का शरीर जख्मों के भर गया है। सड़क पर घिसट-घिसट कर पूरा शरीर छिल चुका था। लड़की बेजान हो चुकी थी और साँसों ने साथ छोड़ दिया। उधर पुलिस इस केस में रेप की बात को गलत बता रही है। आरोपियों से पूछताछ कर पूरी घटना का पता लगाया जा रहा है।

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने ट्विटर पर लिखा, ‘कंझावला-सुल्तानपुरी में हुए अमानवीय अपराध पर मेरा सिर शर्म से झुक गया है और मैं अपराधियों की राक्षसी असंवेदनशीलता से स्तब्ध हूं।’ उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी मामले का संज्ञान लिया और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘बताया जा रहा है कि कार कुछ लड़कों ने नशे की हालत में लड़की की स्कूटी में टक्कर मार दी और कई किलोमीटर तक उसे घसीटते चले गए। यह मामला बहुत खतरनाक है, मैं दिल्ली पुलिस को समन जारी कर रहा हूं। पूरा सच सामने आना चाहिए।’

दिल्ली पुलिस के आउटर जिले के DCP हरेन्द्र सिंह के मुताबिक, 31 की रात करीब 3 बजे कंझावला इलाके में एक पीसीआर कॉल पुलिस को मिली कि एक लड़की नग्न हालत में सड़क के किनारे पड़ी है, जब मौके पर जाकर तफ्तीश शुरू की गई तो पता चला करीब 23 साल की लड़की एक स्कूटी से अपने घर वापस जा रही थी।

डीसीपी ने आगे बताया, ‘एक बलेनो कार में पांच लड़के सवार थे, उनकी कार से स्कूटी का एक्सीडेंट हुआ जिसके बाद कार करीब 4 किलोमीटर तक लड़की को सुल्तानपुर पूरी से कंझावला इलाके तक घसीट कर ले गई, जिसमें लड़की के सारे कपड़े शरीर से अलग हो गए और शरीर मे काफी चोट आई, फिर लड़की की मौत हुई।’

पुलिस के अनुसार पांचों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 279 (तेजी से गाड़ी चलाना) और 304-ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी युवकों दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल को गिरफ्तार किया है। आरोपी दीपक खन्ना पेशे से ड्राइवर है। दूसरा आरोपी अमित, उत्तम नगर में क्रेडिक कार्ड कलेक्शन का काम करता है, वहीं कृष्ण कनॉट प्लेस में काम करता है। मिथुन नाम का आरोपी युवक नारायणा में हेयर ड्रेसर का काम करता है और मनोज मित्तल सुल्तानपुरी में एक फूड डिलीवरी कंपनी में रिप्रेजेंटेटिव है।

पुलिस ने बताया कि मृतक लड़की का परिवार अमन विहार का रहने वाला है। घर मे मां और चार बहने हैं। दो छोटे भाई हैं, जिनकी उम्र 9 साल और 13 साल है। पिता की पहले मौत हो चुकी है। एक बहन शादीशुदा है। परिवार फिलहाल बात नही कर रहा है। पुलिस के मुताबिक, घटना के सम्बंध में मृतका की मां ने केवल DCP से बात की थी।