बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, बिहार-यूपी सहित आज कई राज्यों में हुआ महंगा, जानें रेट

Petrol and diesel prices changed today, became expensive in many states including Bihar-UP, know the rates
Petrol and diesel prices changed today, became expensive in many states including Bihar-UP, know the rates
इस खबर को शेयर करें

Petrol-Diesel Price Today: सरकारी तेल कंपनियों की तरफ से आज यानी 13 जून 2024 के लिए पेट्रोल और डीजल के नए रेट अपडेट कर दिए गए हैं. हर दिन सुबह 6 बजे देश के सभी शहरों के लिए पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें (Petrol-Diesel Rate) जारी की जाती हैं, जो कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों पर आधारित होती है. अगर देश के महानगरों की बात करें तो दिल्ली, मुंबई ,चेन्नई और कोलकाता में आज पेट्रोल (Petrol Price Today) और डीजल (Diesel Price Today) के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

वहीं, कुछ राज्यों में पेट्रोल डीजल के रेट बढ़े भी हैं. इसके अलावा कुछ ऐसे भी राज्य हैं जहां आज पेट्रोल-डीजल (Petrol Rate Today) सस्ता हुआ है तो चलिए जानते हैं कि आज देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का रेट क्या है…

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव (Petrol-Diesel Price)
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है.
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है.
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.75 रुपये और डीजल 92.43 रुपये प्रति लीटर है.

बिहार में पेट्रोल 18 पैसे और डीजल 17 पैसे महंगा
राज्य स्तर पर पेट्रोल-डीजल के भाव की बात करें तो आज आज बिहार में पेट्रोल (Petrol Price in Bihar Today) 18 पैसे बढ़कर 107.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल (Diesel Price in Bihar) 17 पैसे बढ़कर 94.01 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. यूपी में पेट्रोल 33 पैसे बढ़कर 94.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल 38 पैसे बढ़कर 94.70 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

वहीं, महाराष्ट्र में भी पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है. यहां पेट्रोल के दाम (Petrol Price In Maharashtra Today) 3 2पैसे बढ़कर 104.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल (Diesel Price in Maharashtra Today) 31 पैसे बढ़कर 90.73 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

इन वजहों से हर दिन बदलती हैं पेट्रोल -डीजल की कीमत
बता दें कि करीब एक दशक पहले सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol Diesel latest Price) को अपने नियंत्रण से मुक्त कर दिया था.अब सरकारी तेल कंपनियां ही फ्यूल रेट तय करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमत कई वजहों से हर दिन बदलती रहती हैं. देश में पेट्रोल-डीजल के दाम अलग-अलग राज्यों में स्थानीय करों यानी वैट के आधार पर अलग-अलग होती हैं. वैल्यू-एडेड-टैक्स या वैट (VAT) मुंबई में सबसे अधिक जबकि दिल्ली में सबसे कम है.