बिहार में पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी, जानें क्या है आपके शहर का रेट?

Petrol and diesel prices increased in Bihar, know what is the rate in your city?
Petrol and diesel prices increased in Bihar, know what is the rate in your city?
इस खबर को शेयर करें

पटना: बिहार में पेट्रोल डीजल खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है. सोमवार 01 जुलाई को जारी कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली. सोमवार को बिहार में पेट्रोल का दाम 107.17 रुपये और डीजल की कीमत 93.89 रुपये है. हालांकि राजधानी पटना के अलावे अन्य जिलों में अलग-अलग कीमत दर्ज की गयी.

आज क्या है पेट्रोल का रेट: अररिया 107.17, अरवल 105.75, औरंगाबाद 106.76, बांका 105.94, बेगूसराय 104.89, भागलपुर 106.58, भोजपुर 105.86, बक्सर 106.66, दरभंगा 105.99, पूर्वी चंपारण 106.61, गया 106.55, गोपालगंज 106.38, जहानाबाद 105.68, जमुई 106.15, कैमूर 107.22, कटिहार 106.64, खगड़िया 105.53, किशनगंज 107.30, लखीसराय 105.98, मधेपुरा 106.22, मधुबनी 106.79, मुंगेर 105.41, मुजफ्फरपुर 106.01, नालंदा 105.94, नवादा 106.33, पटना 105.18, पूर्णिया 106.73, रोहतास 106.71, सहरसा 106.04, समस्तीपुर 105.54, सारण 105.99, सीवान 106.56, शेखपुरा 106.50, शिवहर 106.50, सीतामढ़ी 106.38, सुपौल 106.82, वैशाली 105.49, पश्चिम चंपारण 106.94 प्रति लीटर.

ऐसे जानें पेट्रोल और डीजल के दाम
जानें डीजल की कीमत: अररिया 93.89, अरवल 92.58, औरंगाबाद 93.53, बांका 92.74, बेगूसराय 91.75, भागलपुर 93.33, भोजपुर 92.68, बक्सर 93.43, दरभंगा 92.78, पूर्वी चंपारण 93.38, गया 93.32, गोपालगंज 93.17, जहानाबाद 92.51, जमुई 92.94, कैमूर 93.96, कटिहार 93.39, खगड़िया 92.35, किशनगंज 94.00, लखीसराय 92.77, मधेपुरा 93.00, मधुबनी 93.53, मुंगेर 92.24, मुजफ्फरपुर 92.80, नालंदा 92.76, नवादा 93.12, पटना 92.04, पूर्णिया 93.48, रोहतास 93.47, सहरसा 92.83, समस्तीपुर 92.36, सारण 92.80, सीवान 93.33, शेखपुरा 93.28, शिवहर 93.26, सीतामढ़ी 93.15, सुपौल 93.56, वैशाली 92.34, पश्चिम चंपारण 93.69 प्रति लीटर.

ऐसे जानें पेट्रोल और डीजल के दाम
कैसे तय होती है पेट्रोल की कीमत?: जानकारी के मुताबिक देशभर में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, एंट्री टैक्स और राज्यों में वैट की दरें जोड़ने के बात तय की जाती है. दरअसल, राज्य सरकारें तेल की कीमतों पर अलग-अलग वैट लगाती हैं, इस वजह से राज्यों में तेल (पेट्रोल और डीजल) की कीमतें अलग-अलग होती हैं

ऐसे जानें पेट्रोल और डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत कैसे तय होती है?: दरअसल, हम जिस कीमत पर पेट्रोल और डीजल खरीदते हैं उसका आधार मूल्य यानी बेस प्राइस 48 फीसदी होता है. जिसमें एक्साइज ड्यूटी 35 फीसदी, सेल्स टैक्स 15 फीसदी और कस्टम ड्यूटी 2 फीसदी लगाई जाती है. इसमें तेल कंपनियों का कमीशन, एंट्री टैक्स, ढुलाई का खर्च भी जुड़ा हुआ होता है. इस आधार पर अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें तय होती है.

ऐसे जानें पेट्रोल और डीजल के दाम
बिहार में पेट्रोल के भाव का ब्रेक अप: मान लीजिए बिहार में पेट्रोल की कीमत 110 रुपये लीटर हैं तो इसमें डीलर को आपूर्ति होने वाला दाम करीब 52.80 रुपया, एक्साइज (केंद्र सरकार का हिस्सा) 38.50 रुपया, डीलर का कमीशन 16.50 रुपया, वैट (राज्य सरकार का हिस्सा) 2.20 रुपया और खुदरा मूल्य यानी आपको एक लीटर के लिए इतना सारा चुकाना पड़ेगा.

बिहार में डीजल के भाव का ब्रेक अप: डीजल की कीमत की बात करें तो डीजल की कीमत 90 रुपये हैं तो इसमें डीलर को आपूर्ति होने वाला भाव करीब 43.20 रुपया, एक्साइज (केंद्र सरकार का हिस्सा) 31.50 रुपया, डीलर का कमीशन 13.50 रुपया, वैट (राज्य सरकार का हिस्सा) 01.80 रुपया और खुदरा मूल्य यानी आपको एक लीटर के लिए इतना चुकाना पड़ेगा..