हिमाचल में यातायात नियमों का उल्‍लंघन करने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, अब से…

Police tightened the noose on those who violated the traffic rules in Himachal, from now on...
Police tightened the noose on those who violated the traffic rules in Himachal, from now on...
इस खबर को शेयर करें

ऊना: जिला पुलिस ने यातायात के नियमों की अवहेलना करने पर शनिवार को 188 चालान किए। इनमें से 24 चालान का मौके पर ही निपटारा करके 20,500 रुपये जुर्माना प्राप्त किया है। पुलिस ने 32 चालान बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर, 14 चालान बिना सेफ्टी बेल्ट के वाहन चलाने पर, एक चालान बिना लाइसेंस के वाहन चलाने पर, एक चालान खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर, 21 चालान पुलिस संकेतों की अवहेलना करने पर, एक चालान बिना बीमा के वाहन चलाने पर, 20 चालान अनधिकृत स्थान पर वाहन पार्क करने पर, दो चालान दोपहिया वाहन पर ट्रिपल राइडिंग करने पर, 24 चालान गति सीमा से अधिक गति से वाहन चलाने पर, 37 चालान बिना नंबर प्लेट लगाए वाहन चलाने पर व 35 चालान मोटर वाहन अधिनियम की अन्य धाराओं के तहत किए हैं। इसके अलावा सार्वजनिक स्थान पर धूमपान करने पर पांच लोगों के चालान करके 500 रुपये प्राप्त किए हैं।

टाहलीवाल। हरोली पुलिस थाना के तहत भडिय़ारा गांव के विक्रांत ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके साथ गांव के ही चार लोगों मोहित, वीरेन्द्र कुमार, रमनीक व मनीष ने रंजिश के कारण उसका रास्ता रोककर गाली-गलौज व मारपीट की है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। दूसरी तरफ भडिय़ारा गांव के रमनीक ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके गांव के विक्रांत सिंह, अनिकेत, अभिषेक व कैहर सिंह ने रंजिश के कारण उसका व उसके दोस्तों का रास्ता रोककर गाली-गलौज व मारपीट की है जिससे इन्हें चोंटें आई हैं। इस झगड़े में विक्रांत सिंह के कुत्ते ने मनीष कुमार को काट लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके घायलों का मेडिकल करवाकर कार्रवाई शुरू कर दी है।