मुजफ्फरनगर में मुस्लिम छात्रों को तिलक लगाने के खिलाफ प्रदर्शन

Protest in Muzaffarnagar against applying Tilak to Muslim students
Protest in Muzaffarnagar against applying Tilak to Muslim students
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। राजकीय इंटर कॉलेज में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद पहुंचे बच्चों का माथे पर तिलक लगाकर स्वागत किया गया। लेकिन मुस्लिम छात्र-छात्राओं के माथे पर रोली का तिलक लगाने पर विद्यार्थियों के स्वजन ने विरोध किया। पुलिस ने स्वजन को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

सोमवार को कवाल के राजकीय इंटर कालेज में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद स्कूल में प्रवेश के पहले दिन सभी छात्र-छात्राओं को रोली का तिलक लगाया गया। फूल माला पहनाई और बैंड-बाजे के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान मुस्लिम छात्र-छात्राओं को भी रोली का तिलक लगाया गया।

कॉलेज की छुट्टी के बाद मुस्लिम समाज के छात्र-छात्राएं अपने घर पहुंचे तो माथे पर रोली का तिलक देखकर स्वजन ने विरोध किया। इसके बाद स्वजन इकट्ठा होकर प्रधानाचार्य के पास पहुंचे।