राजस्थान विधानसभा का सत्र कल से, स्पीकर देवनानी ने बुलाई सर्ददलीय बैठक

Rajasthan assembly session from tomorrow, Speaker Devnani called a party meeting
Rajasthan assembly session from tomorrow, Speaker Devnani called a party meeting
इस खबर को शेयर करें

जयपुर. राजस्थान में 16वीं विधानसभा का बजट सत्र 3 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए स्पीकर वासुदेव देवनानी ने ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सदन सुचारू रूप से चलाए जाने पर चर्चा की जाएगी, देवनानी ने अध्यक्ष बनने के बाद सर्वदलीय बैठक बुलाने की परम्परा शुरू की है। बैठक में सदन के दौरान एक घंटे का भोजनावकाश देने पर भी चर्चा होगी। लोकसभा में यह परम्परा लम्बे समय से चल रही है. बैठक को लेकर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पूर्व में कह चुके हैं कि विधानसभा के आगामी सत्र में सभी को साथ लेकर चलने के बेहतर प्रयास किए जाएंगे। सर्वदलीय बैठक का मकसद है कि सदन नियमों के अनुसार शांतिपूर्ण चले, सभी विधायक आमजन की समस्याओं को उठाएं।

सत्र से पहले विधानसभा में आज शाम 4 बजे पहले ऑल पार्टी मीटिंग होगी। जिसमें सभी प्रमुख दलों के नेता मौजूद रहेंगे. इसके बाद शाम 5 बजे BAC की बैठक होगी। इसमें सीएम भजनलाल शर्मा, नेता प्रति पक्ष टीकाराम जूली समेत कई नेता मौजूग रहेंगे। BAC की बैठक में बजट को लेकर तारीख तय होगी, इसके साथ सत्र कब तक बुलाया जाएगा, उसको लेकर भी चर्चा होगी। हालांकि सूत्रों की माने तो 10 जुलाई को भजन लाल सरकार अपना पूर्ण बजट पेश करेगी, जिसकी आधिकारिक घोषणा आज BAC की बैठक में होगी।