अभी अभीः बुरे फंसे ‘घोटालेबाज’ मनीष सिसोदिया! अब ED ने भी…

Right now: Badly trapped 'scambaaz' Manish Sisodia! Now ED has also...
Right now: Badly trapped 'scambaaz' Manish Sisodia! Now ED has also...
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में CBI के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एंट्री हो गई है। ED ने मंगलवार को दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर लिया है। बता दें कि तीन दिन पहले एक्साइज स्कैम में डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के आवास समेत 7 राज्यों की 21 जगहों पर CBI ने रेड की थी। छापेमारी करीब 12 घंटे तक चली।

जांच एजेंसी के अफसरों ने उनके और परिवार के बाकी सदस्यों के फोन और लैपटॉप जब्त कर लिए हैं। CBI ने मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ छापे से दो दिन पहले यानी 17 अगस्त को ही FIR दर्ज कर ली थी। इसमें दावा किया गया है कि एक शराब कारोबारी ने मनीष सिसोदिया के नजदीकी को एक करोड़ रुपए दिए थे।