बिहार में भीषण गर्मी और हीट वेव का प्रकोप… CM नीतीश ने दिए निर्देश

Severe heat and heat wave in Bihar… CM Nitish gave many instructions
Severe heat and heat wave in Bihar… CM Nitish gave many instructions
इस खबर को शेयर करें

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में भीषण गर्मी और हीटवेव की आपदाजनक स्थिति को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग और राज्य के सभी जिलाअधिकारियों को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। गांव हो या शहर सभी जगह बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने लोगों को जागरुक करते रहने के निर्देश दिए। संपूर्ण स्थिति पर निगरानी रखने और सभी अस्पतालों में उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर भी निर्देश दिया। भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में बढ़ रहा अपराधियों का मनोबल, अज्ञात लोगों ने व्यवसायी को मारी गोली इसको लेकर उन्होंने एक्स पर पोस्ट भी किया है। सीएम ने एक्स पर लिखा कि ‘भीषण गर्मी और हीटवेव की आपदाजनक स्थिति को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग एवं राज्य के सभी जिलाधिकारियों को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। सभी जिलों के संवेदनशील स्थानों पर पीने के पानी के टैंकर पर्याप्त संख्या में रखने को कहा है। साथ ही भूजल स्तर पर भी नजर रखने को कहा है।

भीषण गर्मी और हीटवेव की आपदाजनक स्थिति को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग एवं राज्य के सभी जिलाधिकारियों को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। सभी जिलों के संवेदनशील स्थानों पर पीने के पानी के टैंकर पर्याप्त संख्या में रखने को कहा है। साथ ही भूजल स्तर पर भी नजर रखने को कहा है।…— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 11, 2024

भीषण गर्मी एवं लू से बचने के लिए लोगों को उचित सावधानी बरतने की सलाह देते हुए माइकिंग की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित अनुमंडल एवं सदर अस्पतालों में जरूरी स्वास्थ्य सुविधाओं तथा जरूरी दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है।’ पांडे छपरा गांव में लगा 2 दिवसीय हेल्थ चेकअप कैम्प, लोगों को मिली नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच मुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि ‘गांव हो या शहर सभी जगहों पर निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है ताकि लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सके। आपदा प्रबंधन विभाग को निर्देश दिया है कि लोगों को लगातार जागरूक करते रहें और संपूर्ण स्थिति पर निगरानी रखें।’