यूपी में सपा सांसद ने स्वतंत्रता सेनानियों से की तालिबान की तुलना, मुकदमा दर्ज

इस खबर को शेयर करें

लखनऊ: तालिबान के समर्थन में बयान को लेकर उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर रहमान बर्क के खिलाफ संभल में देशद्रोह का केस दर्ज हो गया है. संभल सदर कोतवाली में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 153 A,124 A,295 A के तहत यह मुकदमा दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि उत्‍तर प्रदेश (UP) के संभल से SP सांसद बर्क ने कहा था कि तालिबान अपने देश की आजादी के लिए लड़ रहे हैं और अफगान लोग उसके नेतृत्‍व में आजादी चाहते हैं. न्‍यूज एजेंसी ANI के साथ बातचीत में तालिबान के समर्थन में आते हुए बर्क ने कहा था, ‘जब भारत, ब्रिटिश शासन के अधीन था तब हमाारे देश ने आजादी के लिए जंग लड़ी. अब तालिबान अपने देश को आजाद करना और चलाना चाहते हैं. तालिबान वह ताकत है जिसने रूस और अमेरिका जैसे मजबूत देशों को अपने मुल्‍क में जमने नहीं दिया. ‘