शामली में दो समुदायों के बीच हुई जमकर पत्थरबाजी, घटना का वीडियो वायरल

Stone pelting took place between two communities in Shamli, video of the incident went viral
Stone pelting took place between two communities in Shamli, video of the incident went viral
इस खबर को शेयर करें

शामली: जनपद शामली के दो समुदाय विशेष के लोगों द्वारा पत्थरबाजी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो कैराना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. जहां दो पक्षों में हुई मामूली कहासुनी को लेकर पत्थरबाजी और लट्ठबाजी शुरू हो गई.

घर की छत पर लोग हाथों में डंडा लिए आ रहे हैं नजर
वीडियो में एक पक्ष के कुछ लोग घर की छत पर हाथों में डंडा लिए नजर आ रहे हैं. साथ ही वीडियो में कुछ लोग पत्थर उठाकर एक दूसरे पर पत्थरबाजी करते नजर आ रहे हैं. वहीं, मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस वीडियो के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है.

वीडियो के दिख रहे लोगों को चिन्हित करने में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक वीडियो के आधार पर लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. वीडियो में कुछ लोग भद्दी- भद्दी गालियां भी देते सुने जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि इस घटना का वीडियो पास में खड़े किसी व्यक्ति ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. जो अब वायरल हो रहा है. फिलहाल, शामली पुलिस मामले की जांच में जुटी है.