राजस्थान 10वीं, 12वीं बोर्ड के छात्र ध्यान दें, इन विषयों के टाइम टेबल में हुआ बदलाव

Students of Rajasthan 10th, 12th board should pay attention, there has been a change in the time table of these subjects
Students of Rajasthan 10th, 12th board should pay attention, there has been a change in the time table of these subjects
इस खबर को शेयर करें

Rajasthan Board Exam 2023 10th 12th Time Table: राजस्थान 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, RBSE ने बोर्ड परीक्षा के तिथियों में आंशिक बदलाव किया है. जिसके अनुसार 3 अप्रैल को आयोजित होने वाली परीक्षाओं को आगे की तिथि में शिफ्ट किया गया है. गौरतलब है कि प्रदेश में महावीर जयंती के चलते 3 अप्रैल को अवकाश घोषित कर दिया गया है. इस दिन राजस्थान बोर्ड 10वीं की गणित की एवं 12वीं की कंप्यूटर साइंस की परीक्षा होनी थी.

अब 3 अप्रैल को होने वाली परीक्षाएं 4 अप्रैल को आयोजित की जाएंगी. आरबीएसई ने नया टाइम टेबल अपने पोर्टल पर भी उपलब्ध करा दिया है. बता दें कि प्रदेश में 9 मार्च से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. जिसके तहत सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा 9 मार्च से 12 अप्रैल तक एवं सेकेंडरी की परीक्षा 16 मार्च से 11 अप्रैल तक चलेंगी.

21 लाख से अधिक छात्र देंगे परीक्षा
राजस्थान 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 में 21 लाख से अधिक छात्र शामिल होने जा रहे हैं. परीक्षा के लिए कुल 21,12,206 छात्रों ने आवेदन किया है. जिनमें 12वीं में 10,31,072 एवं 10वीं में 1068383 विद्यार्थी शामिल हैं.