अब नहीं बना सकेंगे इतने मीटर से ज्यादा ऊंचा मकान, उत्तराखंड सरकार इन शहरों लागू करेगी मास्टर प्लान

Now you will not be able to build houses higher than this meter, Uttarakhand government will implement master plan in these cities
Now you will not be able to build houses higher than this meter, Uttarakhand government will implement master plan in these cities
इस खबर को शेयर करें

हल्द्वानी: राज्य के नगर पालिका क्षेत्रों में आने वाले 63 नगरों के लोगों के लिए अच्छी खबर है। इन नगरों में मास्टर प्लान लागू किया जाएगा। इसे तैयार करने के लिए पूरे राज्य को सात क्लस्टरों में बांटा गया है। राज्य के 18 शहरों में मास्टर प्लान पहले से लागू है। वहीं, सात शहरों में अमृत योजना के तहत काम अंतिम चरण में है। अब राज्य के नगर पालिका क्षेत्रों में मास्टर प्लान लागू करने की पहल के तहत 63 और नगरों का चयन किया गया है। मास्टर प्लान तैयार करने के लिए चीफ टाउन प्लानर उत्तराखंड की ओर से आवास विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। प्लान तैयार होने के बाद उन्हें जन सुनवाई के लिए रखा जाएगा। उसके बाद डीडीए के माध्यम से मंजूरी दी जाएगी।

इसलिए अहम है आवास विभाग के मानकों के अनुसार पहाड़ी क्षेत्रों में अधिकतम चार मंजिल या 12 मीटर ऊंचाई तक भवन निर्माण हो सकता है। इसमें भी लैंडयूज का ध्यान रखा जाता है। लेकिन कई नगरों में मास्टर प्लान लागू न होने से मनमाने निर्माण हो रहे हैं। जिससे यातायात सहित अन्य समस्याएं खड़ी हो रही हैं। इसीलिए शासन स्तर से नगर पालिका क्षेत्रों में मास्टर प्लान लागू करने का निर्णय लिया गया है।

उत्तराखंड के चीफ टाउन प्लानर शशि मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि 63 नगरों का मास्टर प्लान तैयार करने के लिए टेंडर प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। जल्द कंपनियों के साथ क्लस्टर के मुताबिक अनुबंध किया जाएगा। कार्यादेश जारी कर मास्टर प्लान तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

इन नगरों का बनेगा मास्टर प्लान
राज्य के अल्मोड़ा, रानीखेत, भतरौंजखान, भिकियासैंण, द्वाराहाट, कपकोट, चमोली, कर्णप्रयाग, जोशीमठ, नंदप्रयाग, पीपलकोटी, पोखरी, थराली, टनकपुर, बनबसा, मंगलौर, भगवानपुर, झबरेड़ा, लंढौरा, रामनगर, कालाढूंगी, लालकुआं, दुगड्डा, कोटद्वार, श्रीनगर, सतपुली, धारचूला, डीडीहाट, पिथौरागढ़, बेरीनाग, गंगोलीहाट, रुद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि, तलवाड़ी, ऊखीमठ, चंबा, देवप्रयाग, नरेन्द्र नगर, टिहरी, चमियाला, गजा, घनसाली, कीर्तिनगर, लंबगांव, बाजपुर, गदरपुर, किच्छा, खटीमा, जसपुर, सितारगंज, दिनेशपुर, गुलरभोज, केलाखेड़ा, महुआडाबरा, नानकमत्ता, शक्तिगढ़, सुल्तानपुर पट्टी, बड़कोट, चिन्यालीसौंड़, उत्तरकाशी, गंगोत्री, नौगांव, पुरोला का मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा।