मुजफ्फरनगर में गिरफ्तार सुफियान बागपत में छह मामलों में था वांछित

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मुठभेड़ में गिरफ्तार कांधला निवासी कैफ उर्फ सूफियान शामली जनपद के तीन मुकदमों के अलावा बागपत के गैंगस्टर सहित छह मुकदमों में फरार (वांछित )चल रहा था। बागपत पुलिस ने शहर कोतवाली पुलिस से गिरफ्तार आरोपी के बारे में जानकारी ली है।

कांधला के मोहल्ला खैल निवासी सूफियान को तीन दिन पहले शहर कोतवाली पुलिस ने शहर में बुढाना शाहपुर रोड पर रेलवे के पुल के पास मुठभेड़ में पकड़ा था। उससे एक तमंचा व बिना नंबर की बाइक बरामद हुई थी। उसके खिलाफ आठ मुकदमे दर्ज थे। जिनमें से तीन मुकदमे शामली जनपद के थानाभवन, बाबरी व कांधला थाने में दर्ज थे। इनमें वह फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया था।

उधर, सोमवार को बागपत की एसओजी पुलिस ने शहर कोतवाली पहुंच कर कैफ उर्फ सूफियान के बारे में जानकारी ली। शहर कोतवाली पुलिस को बताया कि आरोपी शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ छपरौली में गैंगस्टर व अन्य थानों में पांच मुकदमे दर्ज है। इन छह मुकदमों में वह फरार चल रहा था। वह शातिर पशु चोर है। उसके खिलाफ गोकशी का भी मुकदमा दर्ज है। आरोपी बदमाश के बारे में जानकारी कर बागपत एसओजी टीम वापस लौट गई।