‘दोषियों पर तुरंत करें कार्रवाई’, इटली में सतनाम सिंह की मौत पर एक्शन में मोदी

'Take immediate action against the culprits', Modi in action on the death of Satnam Singh in Italy
इस खबर को शेयर करें

लंदन। भारत ने बुधवार को 31 वर्षीय सतनाम सिंह की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ इटली को त्वरित कार्रवाई करने कहा है। खेत में काम करने के दौरान कृषि मशीनरी से हाथ कटने के बाद उचित इलाज दिलाने की जगह सड़क पर छोड़ दिए जाने के कारण उसकी मौत हो गई थी।

पीएम मेलोनी ने मौत पर जताया खेद

भारतीय दूतावास सतनाम सिंह के परिवार के संपर्क में है। इस बीच, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने बुधवार को सतनाम सिंह की मौत को याद करते हुए इसे भयानक और अमानवीय बताया। इस दौरान चैंबर में मौजूद सभी प्रतिनिधि खड़े हो गए।

इटली की श्रम मंत्री ने भी मौत पर जताई चिंता
पिछले हफ्ते, मेलोनी ने कहा था कि देश में खेतों में काम करने वाले हजारों भारतीय प्रवासियों में से एक सिंह अमानवीय कृत्यों का शिकार हुए हैं। ये अमानवीय कृत्य हैं जो इतालवी लोगों से संबंधित नहीं हैं। मुझे उम्मीद है कि इस बर्बरता के लिए कड़ी सजा दी जाएगी। सिंह की मौत भारी मात्रा में खून बहने के कारण हुई थी। इटली की श्रम मंत्री मरीना काल्डेरोन ने भी सिंह की मौत को बर्बरता का कृत्य बताया।