राहुल का नाम लिये बिना बोले PM मोदीः देखो चींटी मर गई…हंस पडी पूरी संसद

Without taking Rahul's name, PM Modi said: Look, the ant is dead... the entire parliament laughed
Without taking Rahul's name, PM Modi said: Look, the ant is dead... the entire parliament laughed
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे हैं। लेकिन विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है। ‘तानाशाही नहीं चलेगी, ‘मणिपुर-मणिपुर’ और ‘न्याय दो-न्याय दो’ के नारे लग रहे हैं।

पीएम को इस दौरान दो बार अपना भाषण रोकना पड़ा। स्पीकर ने विपक्ष को दो बार ऐसा नहीं करने की नसीहत दी। स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि ये ठीक नहीं है, लेकिन विपक्ष के सांसद सुनने को तैयार नहीं हैं।

पीएम ने कहा- ‘हमने दुनिया को दिखा दिया कि ये विश्व का सबसे बड़ा चुनावी अभियान था। देश की जनता ने दुनिया के सबसे बड़े चुनावी अभियान ने हमें चुना है। मैं कुछ लोगों की पीड़ा समझ सकता हूं कि लगातार झूठ चलाने के बावजूद उनकी घोर पराजय हुई।’

इससे पहले पीएम के संसद पहुंचने पर एनडीए के सांसदों ने मोदी-मोदी के नारों से उनका स्वागत किया।

पीएम ने दो किस्से सुनाए, कहा- एक बच्चा 99% मार्क्स लेकर घूम रहा था

पहला किस्सा: पीएम ने राहुल का नाम लिए बिना एक किस्सा सुनाया। कहा ‘कोई छोटा बच्चा साइकिल लेकर निकला। वह गिर गया, रोने लगा तो कोई बड़ा आकर कहता है कि देखो चींटी मर गई, चिड़िया मर गई। ऐसा कहकर बड़े बच्चे का मन बहला देते है। आजकल बच्चे का मन बहलाने का काम चल रहा है।’

दूसरा किस्सा:पीएम ने कहा, 1984 के चुनावों को याद कीजिए। तब से 10 लोकसभा चुनाव हो चुके हैं। तब से कांग्रेस 250 के आंकड़े को छू नहीं पाई है। इस बार 99 के चक्कर में फंस गए हैं। मुझे एक किस्सा याद आता है। एक बच्चा 99% मार्क्स लेकर घूम रहा था। लोगों की वाहवाही ले रहा था। टीचर ने कहा कि ये 100 से 99 नंबर नहीं लाया, 543 में से लाया है।

मोदी ने फिल्म शोले का उदाहरण देकर कांग्रेस पर हमला किया

पीएम ने कहा, ‘कांग्रेस के नेताओं ने बयानबाजी में शोले फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है। ये लोग कह रहे हैं- तीसरी बार ही तो हारे हैं। अरे मौसी, 13 राज्यों में शून्य सीटें आई हैं, लेकिन हीरो तो हैं न। अरे मौसी, पार्टी लुटिया तो डुबोई है, लेकिन पार्टी सांसें तो ले रही है। मैं कहूंगा कि फर्जी जीत का जश्न मत मनाओ। ईमानदारी से देश में मिले जनादेश को समझने की कोशिश करो, उसे स्वीकार करो।’

विपक्ष के सांसदों पर भड़के स्पीकर ओम बिरला

विपक्षी सांसद वेल में आकर नारेबाजी कर रहे हैं। विपक्षी सांसदों पर स्पीकर ओम बिरला भड़क गए। स्पीकर ने विपक्षी सांसदों को फटकार लगाई और विपक्ष के नेता से कहा कि आपको 90 मिनट बोलने का मौका दिया। आप इतनी बड़ी पार्टी लेकर चल रहे हो, ऐसा नहीं चलता है। पांच साल ऐसे ही नहीं चलेगा।

पीएम ने कहा- लोगों का यह विश्वास, संकल्प से सिद्धी का विश्वास

पीएम ने कहा, ‘लोगों का यह विश्वास, संकल्प से सिद्धी का विश्वास है। जब आजादी की जंग चल रही थी, तब लोगों की उमंग थी कि आजादी लेकर रहेंगे। आज लोगों का विश्वास है कि भारत विकसित होकर रहेगा। इस चुनाव ने इसकी नींव रख दी है।’ उन्होंने कहा, ‘आज भारत के लक्ष्य बहुत विराट हैं। आज 10 साल में भारत ऐसी स्थिति में पहुंचा है, जब हमारा मुकाबला खुद के रिकॉर्ड से है। आज हमारे काम बेंचमार्क बन चुके हैं। मेरा विश्वास है कि हम विकास के कामों को उसी गति से पूरा करेंगे, नेक्स्ट लेवल तक ले जाएंगे। हम देश की इकोनॉमी को दुनिया में नंबर-3 पर ले जाएंगे।’

पीएम ने कहा- जम्मू-कश्मीर की दीवार गिरी तो सब कुछ बदल गया

पीएम ने कहा, ‘आज देश का हर नागरिक जानता है कि वह कुछ भी कर सकता है। 370 ने जम्मू-कश्मीर के क्या हालात कर दिए थे? यहां संविधान को सिर पर रखकर नाचने वाले लोग वहां संविधान लागू करने से कतराते थे। लोग कहते थे- जम्मू-कश्मीर का कुछ नहीं हो सकता। जम्मू-कश्मीर की दीवार गिरी तो सबकुछ बदल गया। अब वहां लोग रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने के लिए आ रहे हैं।’

मोदी ने कहा- कभी आतंकी हमका करते थे, सरकारें चुप बैठी रहती थीं

मोदी ने कहा, ‘2014 के निराशाजनक दौर में लोगों ने हमें सेवा करने का मौका दिया। 10 साल में हमारी कई उपलब्धियां हैं। हमने देश को निराशा के गर्त से निकालकर विश्वास और भरोसा दिया। जो कहते थे कि कुछ नहीं हो सकता, वे कहने लगे कि सब कुछ हो सकता है, सब संभव है।’ उन्होंने कहा, ‘एक जमाना था, जब कोयले के घोटाले में हाथ काले हो चुके थे, आज कोयले का प्रोडक्शन जबर्दस्त तरीके से बढ़ गया है। 2014 से पहले अपनी पर्सनल संपत्ति मानकर बैंक का खजाना लूट लिया गया था। आज दुनिया के सम्मानित बैंकों में भारत के बैंकों का स्थान है। कभी आतंकी देश में कहीं भी हमला कर सकते थे, निर्दोष लोग मारे जाते थे, सरकारें चुप बैठी रहती थीं। 2014 के बाद का हिंदुस्तान घर में घुसकर मारता है, सर्जिकल स्ट्राइक करता है और आतंकवाद के आकाओं को सबक सिखाने का सामर्थ्य रखता है।’