मोबाइल के बैलेंस से काट रहा टैक्स के पैसे, फोन रिचार्ज कराने से डरे लोग, बच्चों के नाम पर ले रहे SIM Card

Tax money is being deducted from mobile balance, people are afraid of recharging the phone, taking SIM card in the name of children.
Tax money is being deducted from mobile balance, people are afraid of recharging the phone, taking SIM card in the name of children.
इस खबर को शेयर करें

पाकिस्तान के बुरे दिन खत्म नहीं हो रहे हैं। इन दिनों पाकिस्तान ज्यादा कमाई करने के लिए अपने नागरिकों पर टैक्स का भारी बोझ डाल रखा है। वही लोग हैं कि भारी महंगाई की वजह से टैक्स नहीं जमा कर पा रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान ने टैक्स वसूलने की नई तरकीब निकाल रखी है। दरअसल पाकिस्तान सरकार टेलिकॉम ऑपरेटर्स के साथ मिलकर टैक्स न जमा करने वाले यूजर्स के मोबाइल बैंलेस से पैसे काटकर टैक्स की भरपाई कर रहा है।

बच्चों के नाम पर इश्यू हो रहे सिम कार्ड
नए फरमान के बाद पाकिस्तान में मोबाइल यूजर्स बेहद परेशान हैं। पाक मोबाइल यूजर्स रिचार्ज कराने से डर रहे हैं। साथ ही अपने बच्चों के नाम पर सिम कार्ड इश्यू करा रहे हैं, जिससे रिचार्ज कराने पर बैंलेस न कटे। रिपोर्ट की मानें, तो जैसे ही टैक्स न जमा करने वाले लोग अपना मोबाइल रिचार्ज करते हैं, तो उनके मोबाइल बैंलेंस से ऑटोमेटिक तरीके से 90 फीसद पैसे काट लिए जाते हैं। कहने का मतलब है कि अगर किसी ने पाकिस्तान में टैक्स नहीं जमा किया है, तो वो 100 रुपये का रिचार्ज कराता है, तो उसके 90 रुपये टैक्स के तौर पर काट लिए जाते हैं। साथ ही 10 रुपये रेवेन्यू बोर्ड के खाते में चले जाते हैं।

बंद किए जा रहे सिम कार्ड
इसके अलावा अगर लंबे वक्त तक टैक्स नहीं जमा किया जाता है, तो यूजर्स के मोबाइल सिम कार्ड को बंद कर किया जा रहा है। इसके अलावा नया सिम खरीदने पर 90 फीसदी अतिरिक्त टैक्स देना पड़ रहा है। एएनआई रिपोर्ट की मानें, तो पाकिस्तानी टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने 3,500 से मोबाइल फोन सिम ब्लॉक कर दिये हैं, जिन्होंने टैक्स जमा नहीं किया था। इसके अलावा पाकिस्तान के फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू (FBR) की ओर से करीब 5,000 लोगों कोम मैसेज भेजा गया है कि अगर उन्होंने इनकम टैक्स नहीं भरा, तो उनके सिम ब्लॉक कर दिए जाएंगे।