मुजफ्फरनगर में अधिवक्ता के साथ अभद्रता पर तहसील बार एसो. हड़ताल पर

Tehsil Bar Aso on indecency with advocate in Muzaffarnagar. on strike
Tehsil Bar Aso on indecency with advocate in Muzaffarnagar. on strike
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। गांव सठेड़ी में मारपीट के मामले की जांच करने गई रतनपुरी पुलिस ने अधिवक्ता के साथ अभद्रता कर दी। इसके विरोध में बुधवार को तहसील बार एसो. ने हड़ताल रखी और अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहे। तहसील बार एसो. ने पुलिस के व्यवहार पर असंतोष प्रकट किया है। इस संबंध में एसडीएम जीत सिंह राय को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग रखी गई है।

रतनपुरी थाना क्षेत्र गांव सठेड़ी निवासी सचिन आर्य खतौली तहसील में फौजदारी के अधिवक्ता के साथ रालोद नेता है। मंगलवार शाम को रतनपुरी इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ शिकायत के आधार पर सठेड़ी गांव में जांच करने गए थे। आरोप है कि इंस्पेक्टर ने अधिवक्ता के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर अपशब्द कहे है। इसका विरोध जताने के बाद भी पुलिस ने र्दुव्यवहार किया। बुधवार को तहसील बार एसो. के समक्ष प्रकरण आया तो अधिवक्ताओं में उबाल आ गया। तहसील बार एसो. के अध्यक्ष चतरपाल सिंह ने एक दिवसीय हड़ताल की और अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत हो गए।