महंगे रिचार्ज से बढ़ी टेंशन! ऐसे Jio से Airtel में मोबाइल नंबर करें पोर्ट

Tension increased due to expensive recharge! This is how you can port your mobile number from Jio to Airtel
Tension increased due to expensive recharge! This is how you can port your mobile number from Jio to Airtel
इस खबर को शेयर करें

रिलायंस जियो और एयरटेल दोनों ने अपने टैरिफ प्लान की कीमत में इजाफा किया है। यह नई दरें 3 जुलाई से लागू हो रही है। महंगे रिचार्ज प्लान के बाद कई यूजर्स मोबाइल नंबर पोर्ट कराने की सोच रहे हैं। इसकी वजह खराब नेटवर्क क्वॉलिटी, लो नेटवर्क कवरेज एरिया हो सकते हैं। अगर आप भी अपना जियो सिम एयरटेल में पोर्ट कराना चाहते हैं, तो इसका बेहद आसान ऑनलाइन प्रॉसेस है, जिसकी मदद से घर बैठे जियो सिम कार्ड को एयरटेल में पोर्ट करा पाएंगे।

कैसे जियो नेटवर्क को एयरटेल में करें पोर्ट
Step 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल में मैसेज ऐप ओपन करें।
Step 2 – इसके बाद मैसेज सेक्शन में जाएं, और उस मैसेज को 1900 पर भेजना होगा।
Step 3 -आपको मैसेज में POT लिखने के बाद स्पेस देना होगा और फिर अपना 10 डिजिट वाला मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
Step 4 -इसके बाद आपके UPC लिंक्ड मोबाइल नंबर पर पोर्ट की रिक्वेस्ट मिलेगी।
Step 5 -फिर आपको UPC का SMS मिलेगा। फिर आपको नजदीकी एयरटेल स्टोर Visit पर विजट करना होगा।
Step 6 -इसके बाद आपके डॉक्यूमेंट को वेरिफाई किया जाएगा।
Step 7 -इसके अलावा आपको एक निश्चित अमाउंट देना होगा।
Step 8 – फिर एयरटेल स्टोर मैनेजर आपको एक नया एयरटेल सिम देगा।

Airtel App से कैसे करें पोर्ट
Step 1 – आपको एयरटेल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
Step 2 – फिर आपको “Port to Airtel Prepaid” ऑप्शन को एयरटेल प्रीपेड ऑप्शन में से चुनना होगा।
Step 3 – इसके बाद MNP प्रॉसेस के लिए प्रीपेड प्लान सेलेक्ट करना होगा।
Step 4 – आपको एक फॉर्म फिल करना होगा। फिर आपके डोर स्टेप पर एक केवाईसी होगी।
Step 5 – आपको नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करनी होगी। इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा।
Step 6 – इसके बाद एयरटेल प्रतिनिधि आपके साथ संपर्क में रहेगा, जिससे आपके घर पर सिम कार्ड की डिलीवरी की जा सके।
Step 7 – आपको 8 डिजिट का यूनीक पोर्टिंग कोड दर्ज करना होगा।
Step 8 – यूजर को नए सिम कार्ड के लिए एयरटेल प्रतिनिधि को 100 रुपये देने होंगे।