सुबह सुबह भूकंप के तेज झटकों से दहला देश, घरों से बाहर दौडे लोग, जानें कहा कितना असर

First marriage then divorce now 26 year old girl stuck in relationship with another
First marriage then divorce now 26 year old girl stuck in relationship with another
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के (Andaman and Nicobar islands) निकोबार द्वीप में सोमवार तड़के भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए है। निकोबार द्वीप समूह में 5.0 तीव्रता का भूकंप आया है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, निकोबार द्वीप समूह में भूंकप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर जिसकी तीव्रता 5.0 मापी गई, जो सोमवार की सुबह 5 बजकर 7 मिनट पर आया।

क्‍या होता है रिक्‍टर स्‍केल?
अमेरिकी भू-विज्ञानी चार्ल्‍स एफ रिक्‍टर ने साल 1935 में एक ऐसे उपकरण का इजाद किया, जो पृथ्‍वी की सतह पर उठने वाली भूकंपीय तरंगों के वेग को माप सकता था। इस उपकरण के जरिए भूकंपीय तरंगों को आंकड़ों में परिवर्तित किया जा सकता है।

रिक्‍टर स्‍केल आमतौर पर लॉगरिथम के अनुसार कार्य करता है। इसके अनुसार एक संपूर्ण अंक अपने मूल अर्थ के 10 गुना अर्थ में व्‍यक्‍त होता है। रिक्‍टर स्‍केल में 10 अधिकतम वेग को दर्शाता है।