बिहार के इस जिले में बालू की कीमत में लगी आग, बड़ी वजह आई सामने; घर बनाने वालों की बढ़ी टेंशन

The price of sand shot up in this district of Bihar, the big reason came to light; tension increased for those building houses
The price of sand shot up in this district of Bihar, the big reason came to light; tension increased for those building houses
इस खबर को शेयर करें

रोहतास। बालू खनन पर गत 15 जून से लगाई गई रोक के बाद उसकी कीमत अचानक आसमान छूने लगी है। स्थानीय लोगों के अनुसार इसका लाभ बालू तस्कर उठा रहे हैं। तस्करों ने प्रखंड के कई ठिकानों पर काफी मात्रा में बालू पहले से ही स्टाक कर रख लिया है।

पूर्व में एक ट्राली बालू 4000 रुपये में मिलता था, जिसकी कीमत बढ़ कर प्रति ट्राली 5200 रुपये हो गई है। लोगों का कहना है कि इस संबंध में पुलिस प्रशासन की मौन स्वीकृति उनकी सहभागिता को उजागर कर रही है।

दर्जनों बंद पड़ी राइस मिल समेत अन्य ठिकाने पर बालू जमा किया गया है, जिनकी जांच नहीं हो रही है। सीओ मधुसूदन चौरसिया ने कहा कि 15 जून से बालू खनन बंद होने के बाद अवैध ढंग से डंप किए गए बालू के खिलाफ प्रशासनिक स्तर पर जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।