कोर्ट में लगाया पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा, फिर जनता ने ठीक से कर दिया हिसाब

इस खबर को शेयर करें

कोर्ट में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा देने वाले कुख्यात गैंगस्टर जयेश पुजारी को वकीलों और नागरिकों ने जमकर पिटाई की. पुजारी ने कर्नाटक के बेलगाम कोर्ट में पेशी के दौरान नारेबाजी की. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धमकी देने के मामले में चर्चा में आए जयेश पुजारी ने बुधवार को कोर्ट में पेशी के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. इससे नाराज होकर वकीलों और नागरिकों में उस पर जमकर थप्पड़ बरसा दिए.

इसी साल मार्च महीने में न‍ित‍िन गडकरी के दफ्तर को उड़ाने की धमकी देने और रंगदारी मांगने वाले गैंगस्‍टर जयेश पुजारी को नागपुर पुल‍िस ने गिरफ्तार किया था. कर्नाटक की बेलगांव जेल में बंद जयेश को ह‍िरासत में लेने के बाद नागपुर पुल‍िस उसको यहां ले आई थी. गैंगस्‍टर जयेश पुजारी ने जेल में रहते हुए धमकी भरी तीन कॉल लैंडलाइन नंबर पर की थीं.

गैंगस्‍टर ने 10 करोड़ की रंगदारी मांगी थी ज‍िसके बाद से नागपुर पुल‍िस में हड़कंप मच गया था. बताते चलें क‍ि पुल‍िस ने इस मामले में कॉल म‍िलने के बाद गैंगस्‍टर जयेश पुजारी पर श‍िकंजा कसना शुरू कर द‍िया था. पुल‍िस ने इस मामले में दो मोबाइल फोन भी बरामद क‍िए थे.