यूपी के ये चार आईपीएस अधिकारी दिल्ली में संभालेंगे कानून व्यवस्था, डीजी रैंक पर मिली प्रतिनियुक्ति

These four IPS officers of UP will handle law and order in Delhi, got deputation on DG rank
These four IPS officers of UP will handle law and order in Delhi, got deputation on DG rank
इस खबर को शेयर करें

लखनऊ। Four IPS Transfer: दिल्ली में कानून व्यवस्‍था संभालेंगे यूपी के ये चार IPS अधिकारी, डीजी रैंक पर मिली प्रतिनियुक्ति
दिल्ली में कानून व्यवस्‍था संभालेंगे यूपी के ये चार IPS अधिकारी, डीजी रैंक पर मिली प्रतिनियुक्ति।

Four IPS Transfer: उत्तर प्रदेश के चार वरिष्ठ IPS अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली भेजे जाएंगे। चारों अफसरों को केंद्रीय पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। इन्हें दिल्ली में डीजी और उसके समकक्ष पदों के लिए इंपैनल किया गया है। जिन अधिकारियों को दिल्ली में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बुलाया गया है। उनमें 1993 बैच के चार आईपीएस शामिल हैं। इनमें लखनऊ के पूर्व कमिश्नर एसबी शिराडकर, आईपीएस राजीव सभरवाल, संजय सिंघल और वितुल कुमार शामिल हैं।

कौन हैं यूपी के ये चार आईपीएस अधिकारी?
दरअसल, केंद्र सरकार ने पूरे देश से 18 आईपीएस अधिकारियों का चयन कर उन्हें दिल्ली बुलाया है। पूरे देश से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली बुलाए जाने वाले वरिष्ठ आईपीएस अफसरों में यूपी के भी चार अफसर शामिल हैं। इसमें यूपी की राजधानी लखनऊ के पूर्व पुलिस कमिश्नर एसबी शिराडकर भी शामिल हैं।

मुरादाबाद पीटीसी में तैनात हैं वरिष्ठ आईपीएस राजीव सभरवाल
इसके अलावा वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव सभरवाल मेरठ के एडीजी रह चुके हैं। फिलहाल वह मुरादाबाद पीटीसी में बतौर एडीजी तैनात हैं। उन्हें भी अब दिल्ली में डीजी रैंक मिलेगी। इसके अलावा यूपी से संजय सिंघल और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वितुल कुमार भी उत्तर प्रदेश में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। अब केंद्र सरकार ने उन्हें भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली बुलाया है।