गहलोत के मंत्रिमंडल में इन लोगों को मिलेगा मंत्री पद का तोहफा, यहां देखें विस्तार से

इस खबर को शेयर करें

जयपुर: राजस्थान में कैबिनेट विस्तार की तारीख भले तय न हो, लेकिन कांग्रेस के नेताओं की सांसे ऊपर-नीचे होना शुरू हो गई है. कारण साफ है ये है सियासी मानसून का महिना, इसी में या अगले माह में मंत्री परिषद फेरबदल विस्तार, जिला अध्यक्ष और सियासी नियुक्तियों पर मुहर लगने की संभावनाएं है. लेकिन इन सबके बीच है वो उठापटक जिसे लेकर सियासी हलकों में इंतजार है कि कौन मंत्री बनेंगे.

—गहलोत मंत्री परिषद के संभावित नये चेहरे—

—दीपेंद्र सिंह शेखावत—
– सचिन पायलट कोटे से मंत्री के लिए नाम
– सीनियर राजपूत चेहरे
– राज्य की विधानसभा के अध्यक्ष रह चुके

—डॉ महेश जोशी—
– महेश जोशी के कैबिनेट मंत्री बनने की चर्चाएं
– हालांकि उनका नाम पीसीसी चीफ के लिये भी चल रहा
– सी एम गहलोत के विश्वस्तों में शुमार
– अभी सरकारी मुख्य सचेतक के पद पर है महेश जोशी

—महेन्द्रजीत सिंह मालवीय—
– वागड़ के कद्दावर
– बागीदौरा से कांग्रेस विधायक
– कांग्रेस के पास इनसे मुकाबले का नेता आदिवासी अंचल में नहीं है
– आदिवासी नेता मालवीय को मनाना भी आवश्यक
– पिछली गहलोत सरकार में मालवीय थे कैबिनेट मंत्री

—राजेन्द्र सिंह गुढ़ा—
– बसपा से आये चेहरों में सबसे सशक्त नाम है राजेन्द्र गुढ़ा
– इनके जरिये कांग्रेस राजपूत कार्ड चलेगी
– उदयपुरवाटी से कांग्रेस विधायक है गुढ़ा
– कट्टर गहलोत समर्थक की छवि

—नरेन्द्र बुढ़ानिया—
– बीकानेर संभाग के बड़े जाट लीडर
– तारा नगर से कांग्रेस विधायक है बुढानिया
– बुढानिया को पहले ही मंत्री बनाने जाने की चर्चा थी
– ऐसा पहली बार जब कोई जाट इस संभाग से मंत्री नहीं
– चूरु जिले से मा.भंवर लाल मेघवाल बने थे मंत्री
– अब मास्टर भंवर लाल मेघवाल नही है इस दुनिया में
– बुढ़ानिया तीन बार लोकसभा और तीन बार राज्यसभा सांसद रह चुके

—रामलाल जाट—
– मेवाड़-मेरवाड़ा से रामलाल जाट आ सकते हैं
– जाट चेहरे के तौर पर चिर-परिचित विकल्प
– पहले भी रह चुके गहलोत सरकार में मंत्री

—हेमाराम चौधरी/बृजेंद्र ओला—
– सचिन पायलट कैंप में दोनो नाम शुमार
– मालानी के कद्दावर किसान नेता
– विधायक पद से दे रखा है इस्तीफा
– लेकिन तभी बनेंगे जब हरीश चौधरी हटेंगे
– ओला पिछली गहलोत सरकार में मंत्री रहे थे
– जो नाम पायलट देंगे उसे मिलेगी मिनिस्ट्री

—विश्वेंद्र सिंह—
– सचिन पायलट कैंप के साथ मानेसर बाड़ेबंदी में शुमार थी
– लेकिन इन दिनों कैंप से नजदीकी
– भरतपुर डिविजन के मजबूत जाट चेहरे

—राजकुमार शर्मा—
– सीएम गहलोत के वफादार
– पिछली गहलोत सरकार में भी मंत्री थे
– शेखावाटी के युवा ब्राह्मण चेहरे के तौर पर चर्चित

—गुरमीत सिंह कुन्नर—
– गुरमीत सिंह कुन्नर बनाये जा सकते हैं मंत्री
– पिछली गहलोत सरकार में भी रहे थे मंत्री
– जट-सिक्ख वर्ग को भी करना बैलेंस

—संयम लोढ़ा, निर्दलीय विधायक—
– सिरोही से निर्दलीय विधायक
– संयम लोढ़ा को मंत्री बनाया जा सकता है
– इसके पीछे बड़ा कारण है गोड़वाड़
– सिरोही-पाली में कांग्रेस का कोई विधायक नहीं
– अगर कोई निर्दलीय बना तो इनका नम्बर संभव

—मुरारी लाल मीणा/रमेश मीणा—
– दोनों पायलट कैंप में शुमार
– रमेश मीणा गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे थे
– बाड़ेबंदी के दौरान हटाए गए
– मुरारी लाल मीणा पिछली गहलोत सरकार में राज्य मंत्री थे
– सचिन पायलट जो नाम देंगे वो तय होगा

—शकुंतला रावत—
– बानसूर से कांग्रेस विधायक
– महिला गुर्जर नेता के तौर पर चर्चित
– शकुंतला रावत लगातार जीत रही चुनाव
– अलवर जिले से प्रभावी नाम

—मंजू मेघवाल—
– नागौर के जायल से कांग्रेस विधायक
– पहले भी रह चुकी गहलोत सरकार में मंत्री

—खिलाड़ी लाल बैरवा—
– बसेड़ी से विधायक
– दलित चेहरे के तौर पर गिनती
– सीएम गहलोत के विश्वस्त कहे जाते है

—जाहिदा—
– दिवंगत कद्दावर मेव नेता चौधरी तैयब हुसैन की बेटी
– दूसरी बार कामां से विधायक
– मुस्लिम चेहरे के तौर पर मजबूत विकल्प