हरियाणा का यह जिला रहा सबसे अधिक गर्म, 19 जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी, जानिए कब मौसम लेगा करवट

This district of Haryana was the hottest, Orange alert issued in 19 districts, know when the weather will change
This district of Haryana was the hottest, Orange alert issued in 19 districts, know when the weather will change
इस खबर को शेयर करें

हिसार/पानीपत। भीषण गर्मी और लू के थपेड़े रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार को भी गर्मी व लू से त्राही-त्राही रही। सिरसा 45.5 डिग्री सेल्सियस की आंच पर तपा। अधिकतर जिलों का तापमान भी 44.0 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही रहा।

मौसम विभाग ने रविवार को गुरुग्राम, फरीदाबाद व यमुनानगर को छोड़कर बाकी 19 जिलों के लिए लू के ओरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की है। शनिवार को प्रदेश के अधिकतर जिलों का रात का तापमान भी 30.0 डिग्री से ऊपर ही रहा।

फसलों को भी पहुंच रहा नुकसान
हरियाणा कृषि विवि के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा. मदन खीचड़ ने बताया कि 19 जून की रात से मौसम में बदलाव होगा। प्रदेश के कुछ क्षेत्र में बूंदाबांदी होने की संभावना है जिससे फसलों को लाभ होगा।

इस गर्मी में पेड़ों की अहमियत कितनी है वो समझ आ रहा है। पेड़ों की छाया ही आसरा है। बेजुबान पक्षी भी धूप से बचाव के लिए पेड़ का सहारा लेते मिले। यह तस्वीर हिसार के जिंदल पार्क की है, जहां काफी कबूतर पेड़ की छांव में बैठे नजर आए।