मुजफ्फरनगर में हाईवे पर चलते ट्रक का टायर फटा, कई वाहन क्षतिग्रस्त, मचा हाहाकार

demo pic
demo pic
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे-29 पर शनिवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। सामान से भरे ट्रक का अचानक टायर फट गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर बनी रेलिंग को तोड़ता हुआ सड़क के दूसरी तरफ खड़े वाहनों से जा टकराया। इस हादसे में कई वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।

हुआ यूं कि परचून के सामान से भरा 18 टायरा ट्रक सहारनपुर से बिजनौर के लिए चला था। सुबह करीब 7:15 बजे जब ट्रक तलहेड़ी बुजुर्ग बस स्टैंड के समीप पहुंचा तो अचानक उसका टायर फट गया, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइड पर बनी रेलिंग को तोड़ता हुआ दूसरी तरफ खड़े वाहनों से जा टकराया। आसपास खड़े लोगों ने दौड़कर अपनी जान बचाई। इस हादसे में एक कार, एक ट्रैक्टर, एक जेसीबी मशीन, एक ट्राली और एक बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ट्रक चालक हारुन व परिचालक सलीम निवासी अफजल नगर बिजनौर को हिरासत में ले लिया। चौकी इंचार्ज अजय कसाना ने बताया कि ट्रक के मालिक को घटना की सूचना दे दी गई है। इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। गनीमत रही की हादसा सुबह उस समय हुआ जब सड़क पर लोगों की आवाजाही कम थी। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।