छत्तीसगढ़ में गर्मी से राहत पाने के लिए मां-बेटे ने खाया धतूरा, फिर हुआ कुछ ऐसा कि मचा हड़कंप

To get relief from the heat in Chhattisgarh, mother and son ate Dhatura, then something happened that created a stir.
To get relief from the heat in Chhattisgarh, mother and son ate Dhatura, then something happened that created a stir.
इस खबर को शेयर करें

कोरबा: गर्मी से बचने के लिए मां-बेटे को धतूरा फल का सेवन करना महंगा पड़ गया। सीएसईबी चैकी क्षेत्र के मानस नगर में रहने वाले दोनों को किसी ने बताया कि धतूरा फल का सेवन करने से गर्मी से राहत मिलती है। फल का सेवन करने के कुछ देर बात ही दोनों की सेहत बिगड़ की गई और वे घर पर गश खाकर गिर पड़े। आनन-फानन में परिजनों ने दोनों को जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया है, जहां उनका उपचार जारी है।

राजमिस्त्री का काम करने वाले बालमुकुंद विश्वकर्मा और मां निर्मला विश्वकर्मा को कहीं से पता चला कि धतूरा फल का सेवन करने से गर्मी से राहत मिलती है। इसके दोनों ने बाद धतूरा, बेल पत्र सहित अन्य फूल पत्तियों को मिक्सर में पीसकर उसका सेवन कर लिया। उसे खाने के बाद दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी। फिलहाल दोनों का उपचार अस्पताल में जारी है, बेटे की हालत अभी गंभीर है।