उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, कार खाई में गिरने से 4 की मौत

Tragic accident in Uttarakhand, 4 killed as car falls into ditch
Tragic accident in Uttarakhand, 4 killed as car falls into ditch
इस खबर को शेयर करें

देहरादून/पौड़ी: उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 घायल हो गए। सभी लोग शादी समारोह में जा रहे थे। दुर्घटना में सभी घायलों को सीएचसी में कराया गया है। इस हादसे के बारे में और जानकारी की प्रतीक्षा है।

इससे एक दिन पहले ही उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रैतोली गांव के समीप ट्रैवलर के अलकनंदा नदी में गिर जाने से उसमें सवार 14 पर्यटकों की मौत हो गयी तथा 12 अन्य घायल हो गए। हादसे के दौरान वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से 200 मीटर नीचे अलकनंदा नदी के किनारे तक जा गिरा। दुर्घटना में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चार अन्य ने बाद में दम तोड़ा।