हरियाणा में किसान की दर्दनाक मौत, जुताई करते समय रोटावेटर में फंसने से गई जान

Tragic death of a farmer in Haryana, died after getting stuck in a rotavator while plowing
Tragic death of a farmer in Haryana, died after getting stuck in a rotavator while plowing
इस खबर को शेयर करें

झज्जर: हरियाणा के झज्जर में खेत में काम करते समय एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किसान खेत में जुताई करते वक्त वह ट्रैक्टर से बंधे रोटावेटर की चपेट में आ गया। यह हादसा उसके सिर पर बंधी चदर के मशीन में फंसने से हुआ। इस घटना के दौरान उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को पोस्टर्मटम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

जानकारी अनुसार, मृतक किसान की पहचान 44 वर्षीय ज्ञानचंद सिंह काहड़ी गांव, जिला झज्जर निवासी के रूप में हुई है। किसान ज्ञानचंद शुक्रवार को अपने खेत में ट्रैक्टर लेकर बुवाई का काम करने के लिए गए थे। जब वह खेत में बुवाई का काम कर रहा था, तब उसने सिर पर पगड़ी के तरह चद्दर बांधी हुई थी।

चद्दर अचानक ही रोटावेटर मशीन में फस गई, इस वजह से किसान जमीन पर गिर गया और रोटावेटर मशीन के नीचे आकर कट गया। मृतक किसान शादीशुदा था और उसके दो बेटे भी हैं, वह खेती-बाड़ी का काम करके अपने परिवार का लालन-पालन करते थे।