यूपी के गाजियाबाद में ट्रक ने मारी टक्कर.. हरियाणा के 4 लोगों की मौत, 18 घायल

Truck hit a car in Ghaziabad, UP.. 4 people from Haryana died, 18 injured
Truck hit a car in Ghaziabad, UP.. 4 people from Haryana died, 18 injured
इस खबर को शेयर करें

गाजियाबाद : उप्र के गाजियाबाद में एक आयशर वाहन हरियाणा से रात करीब 1.15 बजे ईंट भट्टा मजदूरों को लेकर हरदोई जा रहा था। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर रेवड़ी रेवड़ा गांव के पास एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसके कारण यह पलट गया और हरियाणा के 4 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। बेहतर इलाज के लिए 9 लोगों को जीटीबी अस्पताल भेजा गया है।