देश भर की डिफाल्टर यूनिवर्सिटियों में 14 राजस्थान की, UGC ने जारी की सूची, जानें क्या है वजह

UGC has released the list of 14 defaulting universities of Rajasthan, know the reason
UGC has released the list of 14 defaulting universities of Rajasthan, know the reason
इस खबर को शेयर करें

जयपुर। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग(यूजीसी) ने तय समय में लोकपाल की नियुक्ति नहीं किए जाने के मामले में डिफाल्टर यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जारी कर दी है। इनमें राजस्थान की 14 यूनिवर्सिटीज के नाम हैं, जिनमें से 7 सरकारी हैं।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग(यूजीसी) ने देश भर की 157 यूनिवर्सिटीज को डिफॉल्टर्स की सूची में शामिल किया है। इनमें यूनिवर्सिटीज 14 राजस्थान की भी शामिल हैं। इनमें से सात यूनिवर्सिटीज सरकारी हैं। इसके लिए यूजीसी ने तय समय और नियमों के अनुसार विश्वविद्यालयों में लोकपाल की नियुक्ति न होना वजह बताई है।

गौरतलब है कि यूजीसी के 2023 नियमों के अनुसार छात्रों की शिकायतों की सुनवाई के लिए हर कॉलेज में लोकपाल की नियुक्ति अनिवार्य की थी। इसके बाद 17 जनवरी को यूजीसी की ओर से इन नियमों का पालन न करने वाले विश्वविद्यालयों को डिफॉल्टर सूची में शामिल कर लिया गया। अब उनकी सूची प्रकाशित की गई है। इस संबंध में इन विश्वविद्यालयों को बार-बार चेतावनी भी दी गई, लेकिन विश्वविद्यालयों की ओर से कोई कार्रवाई न किए जाने पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने ये कदम उठाया है।

14 यूनिवर्सिटीज जिन्हें यूजीसी के किया डिफॉल्टर घोषित

जयपुर : बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय
जोधपुर : जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय
बीकानेर : महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय
बीकानेर : राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय
बीकानेर : स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय
कोटा : कोटा विश्वविद्यालय
जयपुर : विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय
जोधपुर : मौलाना आज़ाद विश्वविद्यालय लूनी
उदयपुर : पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी
जयपुर : प्रताप विश्वविद्यालय
जोधपुर : श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय
जोधपुर : जोधपुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय
कोटा : जय मिनेश आदिवासी विश्वविद्यालय