जल्द आने वाला है यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, ये है अपडेट

UP Board 10th-12th result is coming soon, this is the update
UP Board 10th-12th result is coming soon, this is the update
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे चुके स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें अपने परिणामों का ज्यादा दिन इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इसी महीने बोर्ड के नतीजे जारी किए जा सकते हैं. इस साल की बोर्ड परीक्षा दे चुके छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने परिणाम देख सकते हैं. इसके लिए छात्रों को अपने रोल नंबर का इस्तेमाल करना होगा.

खत्म हो चुका है कॉपी चेकिंग का काम

यूपी बोर्ड परीक्षाओं की कॉपी चेंकिग का काम पूरा हो चुका है. यूपी बोर्ड ने रिजल्ट के लिए करीब 3 करोड़ कॉपी चेक की हैं. यह मूल्यांकन प्रक्रिया 16 मार्च से 31 मार्च, 2024 तक राज्य भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गई थी. हालांकि, होली त्योहार को देखते हुए कॉपी चेकिंग काम 24 मार्च से 26 मार्च 2024 के बीच आयोजित नहीं किया गया था.

अनुमान है कि अप्रैल के चौथे हफ्ते में परिणामों की घोषणा की जा सकती है. यह कयास इसलिए भी लगाया जा रहा है क्योंकि पिछले साल यूपी बोर्ड ने 25 अप्रैल 2023 को 10वीं-12वीं के नतीजे (UP Board 10th, 12th Result) जारी किए थे. हालांकि बोर्ड ने अभी रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

रिजल्‍ट की घोषणा के बाद छात्रों की प्रोविजनल मार्कशीट ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.up.nic.in पर जारी कर दी जाएगी. छात्रों को अपने एग्‍जाम रोल नंबर और रोल कोड की मदद से वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा और अपनी मार्कशीट डाउनलोड करनी होगी.

How to Check UP Board Result 2024: यहां देखें तरीका

स्‍टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर रिजल्ट लिंक (रिजल्ट जारी होने के बाद एक्टिव हो जाएगा) पर क्लिक करना होगा.
स्‍टेप 3: यहां आपको 10वीं या 12वीं के रिजल्‍ट लिंक को ओपन करना होगा.
स्‍टेप 4: अपना रोल और सिक्योरटी कोड दर्ज करना होगा.
स्‍टेप 5: आपकी प्रोविजनल मार्कशीट स्‍क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.

बता दें कि यूपी बोर्ड ने 22 फरवरी से 9 मार्च 2023 तक यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी. परीक्षा दो शिफ्ट में हुईं थी, पहली शिफ्ट सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक. इस साल कुल 29,47,311 छात्र-छात्राओं ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के लिए और 25,77,997 छात्र-छात्राओं ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. पंजीकृत छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 55,25,308 थी. वहीं नकल की सख्ती के चलते तीन लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी.