उत्तराखंड: बेकाबू बस ने स्कूटी सवार दो युवकों को कुचला, मौके पर ही हो गई मौत

Uttarakhand: Uncontrollable bus crushed two youths riding a scooty, died on the spot
Uttarakhand: Uncontrollable bus crushed two youths riding a scooty, died on the spot
इस खबर को शेयर करें

Nainital News, Ramnagar : उत्तराखंड के नैनीताल जनपद अंतर्गत रामनगर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है यहां रानीखेत रोड़ पर बेकाबू बस ने स्कूटी सवार दो लोगो को टक्कर मार दी। दोनों को रामनगर चिकित्सालय लाया गया। जहाँ चिकित्सको ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार भरतपुरी निवासी गिरीश चंद्र पांडे उर्फ गौरी पांडे उम्र 40 साल पुत्र दया किशन, विक्रम सिंह नेगी उम्र 38 साल पुत्र जगत सिंह नेगी स्कूटी से एक अंत्योष्टि में शामिल होने के लिए विश्राम घाट जा रहे थे।

रानीखेत रोड पर पीछे से आ रही प्राइवेट बस संख्या यूके18 पीए- 0658 बेकाबू हो गई और बस ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। स्कूटी बस के पहिए में दब गई। जिससे वे स्कूटी समेत करीब 100 मीटर तक घिसटते हुए चले गए ,लोगों ने शोर मचाया तब बस रुकी।

दोनों घायलों को गंभीर अवस्था मे रामनगर चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर कर दिया। इधर दोनों युवकों मौत की सूचना मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसआई अनीस अहमद ने बताया कि बस को कब्जे में ले लिया गया है। बस चालक फरार बताया जाता है।