यूपी के इन 40 जिलों में आज बहुत भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Very heavy rain is expected in these 40 districts of UP today, Meteorological Department has issued an alert
Very heavy rain is expected in these 40 districts of UP today, Meteorological Department has issued an alert
इस खबर को शेयर करें

लखनऊ। मौसम विभाग ने रविवार के लिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न अंचलों में भारी बारिश होने, आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने रविवार 30 जून और सोमवार पहली जुलाई को उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। इस दरम्यान राज्य में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।

बहुत भारी बारिश का अनुमान

कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, मथुरा, आगरा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत व आसपास के इलाके।

भारी बारिश की आशंका

बांदा, चित्रकूट, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, शामली, मुजफ्फनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, फिरोजाबाद, अमरोहा, शाहजहांपुर व आसपास के क्षेत्र

इन इलाकों में गिर सकती है आकाशीय बिजली

सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, आजमगढ़, देवरिया, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास।

कुछ और इलाकों में मॉनसून आगे बढ़ा

आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के बाकी बचे हिस्सों और पश्चिमी अंचल के कुछ और इलाकों में मॉनसून आगे बढ़ गया। शनिवार को मानसून की लाइन जैसलमेर, चुरु, भिवानी, दिल्ली, अलीगढ़, हरदोई, मुरादाबाद, उना, पठानकोट, जम्मू से होकर गुजर रही थी। अगले दो-तीन दिनों के दौरान पश्चमी उत्तर प्रदेश के कुछ और इलाकों में मॉनसून के आगे बढ़ने की अनुकूल स्थितियां बन रही हैं। एक चक्रवातीय दबाव बिहार से सटे पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर बना हुआ है। इस वजह से राज्य में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश हो सकती है। बीते चौबीस घण्टों के दौरान प्रदेश में सबसे अधिक 17 सेण्टीमीटर बारिश औरय्या में दर्ज की गयी। इसके अलावा कन्नौज में 12, सुल्तानपुर के लम्भुआ में 11, हरदोई में 10, जालौन के कालपी, सुल्तानपुर में आठ-आठ, अयोध्या, सीतापुर के भटपुरवाघाट, ललितपुर के महरौनी, बलरामपुर में सात-सात, हमीरपुर के मौदहा, लखनऊ में छह-छह, गोरखपुर के चन्द्रदीपघाट, रायबरेली के डलमऊ, इटावा के भरथना, बलरामपुर में पांच-पांच सेण्टीमीटर बारिश रिकार्ड की गयी।