गंभीर के हेड कोच बनने से पहले ही विराट-रोहित का संन्यास, वनडे-टेस्ट खेलने पर क्या बोले गौतम?

Virat and Rohit retired even before Gambhir became the head coach, what did Gautam say about playing ODIs and Tests?
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: 17 साल बाद भारत की टी-20 विश्व कप जीत पर दो बार के वर्ल्ड चैंपियन गौतम गंभीर गदगद हैं। राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे गौतम गंभीर ने कहा, ‘पूरा देश बहुत खुश है। मैं रोहित शर्मा और पूरी टीम को बधाई देना चाहता हूं। विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास पर गंभीर ने कहा, ‘विश्व कप जीत के साथ टी-20 करियर खत्म करने से बेहतर क्या होगा। वे दोनों महान खिलाड़ी हैं और उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है। मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं और शुभकामनाएं देना चाहता हूं। वे एकदिवसीय और टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे। मुझे यकीन है कि वे देश और टीम की सफलता में योगदान देते रहेंगे।’

जीतते ही विराट-रोहित का संन्यास
गौतम गंभीर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को विश्व कप जीतते ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह पहले से लिखी स्क्रिप्ट से बेहतर था। कोहली और रोहित दोनों ने भारत की टी-20 विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद क्रिकेट के इस प्रारूप में अपने करियर को अलविदा कह दिया। गंभीर ने कहा, ‘‘उन्होंने विश्व कप जीत के साथ संन्यास लिया जो शायद किसी भी लिखी गई स्क्रिप्ट से बेहतर था। दोनों खिलाड़ी शानदार हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है और मैं उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।’

हार्दिक जीत के अनसंग हीरो
हार्दिक ने भारत के टी-20 विश्व चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया। पंड्या ने 144 रन बनाने के साथ 11 विकेट लेकर भारत को दूसरी टी-20 विश्व कप ट्रॉफी दिलाई। फाइनल में जब पंड्या ने हेनरिक क्लासेन को आउट किया तभी मैच का रुख पलटा और भारत मुकाबले में वापसी करने में कामयाब हो पाया। फाइनल में हार्दिक ने तीन ओवर में सिर्फ 20 रन देकर तीन बेशकीमती विकेट लिए और बैटिंग में दो गेंद में एक बाउंड्री लगाई।

बॉलीवुड में भी खुशी की लहर
फिल्मी हस्ती अमिताभ बच्चन, करीना कपूर खान, वरुण धवन और अल्लू अर्जुन ने भी भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है। क्रिकेट प्रेमी बच्चन ने कहा कि उन्होंने फाइनल मैच नहीं देखा क्योंकि ऐसा करने पर टीम हार जाती है। उन्होंने अपने निजी ब्लॉग पर लिखा, ‘विश्व चैंपियन…भारत!!! टी-20 विश्व कप..2024..उत्साह और भावनाएं और आशंकाएं..सब हो गया..टीवी पर नहीं देखा..जब मैं देखता हूं तो हम हार जाते हैं..! दिमाग में और कुछ नहीं आता..सिर्फ टीम के आंसुओं के साथ आंसू आते हैं!’ उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “टीम इंडिया के आंसू भी बह रहे हैं…विश्व चैंपियन भारत। भारत माता की जय। जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद।’