Jharkhand Boat Accident : ‘बोटिंग के लिए निकले थे, अचानक पलट गई नाव’, पंचखेरो बांध में एक ही परिवार के 8 लोग डूबे

'Was out for boating, suddenly the boat overturned', 8 people of the same family drowned in Panchkhero dam
'Was out for boating, suddenly the boat overturned', 8 people of the same family drowned in Panchkhero dam
इस खबर को शेयर करें

कोडरमा : झारखंड के कोडरमा में बड़ा नाव हादसा (Jharkhand Boat Accident) सामने आया है। घटना मरकच्चो प्रखंड के पंचखेरो डैम की है, जहां रविवार सुबह एक ही परिवार के 9 लोग घूमने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने नौका विहार की योजना बनाई, नाव में सवार होकर वो अभी बीच डैम में पहुंचे ही थे कि अचानक ही ये पलटने लगी। पूरा मामला सुबह करीब 11 बजे सामने आया। कुछ देर पहले तक जहां हंसी-खुशी का माहौल था, अचानक हादसे में 10 लोग डूबने लगे। कुछ देर में में नाविक और बोट में सवार एक शख्स बाहर निकल आए। हालांकि, 8 लोग अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस-प्रशासन की टीम लगी हुई है।

PV Sindhu सिंगापुर ओपन में धमाल, चीनी बैडमिंटन प्लेयर को…

हादसे को लेकर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने DC से की बात
घटना कोडरमा और गिरिडीह जिले की सीमा पर स्थित पंचखेरो डैम का है। नाव हादसे में 8 लोगों के डूबने के बाद घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच रही है। घटना स्थल के पास लोगों का भारी जमावड़ा लगा है। हालांकि, अबतक कोई बड़ा अधिकारी वहां नहीं पहुंचा है। इधर, हादसे को लेकर कोडरमा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर से बात की है। साथ ही राहत-बचाव कार्य तेजी से चलाने को कहा है।

Shikhar Dhawan की जगह लेगा ये खिलाड़ी! Rohit Sharma ने चली चाल

इन 8 लोगों की तलाश तेज, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
डूबने वालों में शिवम सिंह (17 वर्ष), पलक कुमारी (14 वर्ष) शामिल हैं। इनके पिता प्रदीप सिंह किसी तरह तैरकर पानी से बाहर आ गए। इनके अलावा सीताराम यादव (40 वर्ष) और उनके तीन बच्चे शेजल कुमारी (16 वर्ष), हर्षल कुमार (8 वर्ष), बऊवा (5 वर्ष) डूब गए। इनके साथ ही राहुल कुमार (16 वर्ष) और अमित (14 वर्ष) पिता प्रफुल सिंह का भी अब तक पता नहीं चला है। बचाव अभियान चलाया जा रहा।

देवर के सामने बिकिनी पहन Katrina Kaif ने दिखाया हुस्न, Photos वायरल

NDRF की टीम के आने पर तेज होगा बचाव अभियान
स्थानीय लोगों के मुताबिक, गिरिडीह के राजधनवार प्रखंड स्थित खेतो गांव के लोग पंचखेरो डैम घूमने पहुंचे थे। नाव से सैर सपाटा कर रहे थे। इसी दौरान नाव पलटने से सभी लोग डूबने लगे। इनमें प्रदीप सिंह तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आए। घटना रविवार सुबह हुई, जैसे ही नाव डैम के बीच पहुंची ये डूब गई। नाव डूबने के बाद इसमें सवार नौ लोगों में से सिर्फ एक प्रदीप सिंह ही तैर कर बाहर निकल पाये, बाकी सभी लोग डूब गए। हादसे के बाद नाविक भी बाहर निकल आया, हालांकि, डर की वजह से वो मौके से फरार हो गया।